Wednesday, November 29, 2017

मिररस जो घर में जान डाल दे-



यदि आप सोचते है कि इंटीरियर में महंगा सामान लगाया जाए तभी घर डिफरेंट लुक देगा। ये सोच गलत है क्योंकि जरूरी है कि आप किस तरह अपनी क्रिएटिवटी को घर को सजाने में यूज करते है। यहां हम आपको बता रहे है कि किस तरह आप षीषे का यूज करके घर को एक अलग लुक दे सकते है-

मिरर लगाते समय
हमेषा ध्यान रखे कि षीषे से घर को सजाते समय उसके डाइमेंशन्स का खयाल जरूर रखें। रूम के अकोर्डिंग ही मिरर का इस्तेमाल सही से करे साथ ही रूम में लगाते वक्त इसकी सही पोजिषन पर ध्यान दे ताकि
रोशनी का रिफलेक्शन सही तरह से हो सके।

डिफरेंट लुक के लिए
यदि आप चाहती है कि आपका रूम कुछ डिफरेंट नजर आए तो आप ऐसे मिरर का इस्तेमाल करे जिन पर आर्टवर्क किया गया हो। ऐसे मिररस की ढेरो वैरायिटी मार्केट में मौजूद है इन पर पेटिंगस साथ ही बहुत ही खुबसूरत डिजाइनिंग की गई होती है।  और यदि आप पेटिंग करना जानती है तो स्वयं ही मिरर पर पेटिंग कर घर को सजा सकती है ं

बेडरूम में मिरर
बेडरूम में यदि आप मिरर का सही प्रयोग करना चाहती है तो ऐसी ड्ेसिंग टेबल ले जिसका मिरर बड़ा हो या फिर कोई दीवार खाली पड़ी है तो आप उस पर बड़ा सा मिरर लगा एक अलग लुक दे सकती है। लेकिन मिरर लगाते समय ध्यान दें कि सही जगह पर लगा हो ताकि रोशनी और एनर्जी का अच्छा रिफलेक्शन मिले।

पार्टीषन के लिए
यदि आपकी किचन ओपन है और आप किचन और ड्ाइंग रूम के बीच पार्टीषन चाहती है तो मिरर का यूज करे । पार्टीषन के लिए मार्केट में बहुत सी वैरायिटी में मिररस आते है जिसमें किचन से रिलेटिड पिक्चरस बनी होती है साथ ही ये बहुत से कलर्स और डिफरेंट लुक में आपको मार्केट में मिल जाएंग जो अच्छे लुक के साथ किफायती साबित होगे।ा


यदि आप चाहती है कि आपका देखने वाला आईना खुबसूरत और अलग हट कर नजर आए तो आप थोड़ी सी क्रिएटिवटी के जरिए उसे डिफरेंट बना सकती है।

आईस्क्रीम स्टीक
आप आईस्क्रीम की स्टीकस पर अलग अलग कलर्स का यूज करे  अगर हो सके तो नियोन कलर्स का यूज करे जिससें ये डिफरेंट नजर आएंगी। साथ ही जब ये सूख जाए तो इन्हे मिरर की साइडस पर चिपका दे आपका मिरर का एक अलग लुक देगा।

कपड़े का यूज
ओवल षेप के मिरर को सजाने के लिए सबसे पहले उस पर किसी भी कलर का कपड़ा थोड़ा बल देते हुए लगा दे फिर उस पर षीषे, आर्टिफिषल फूल पत्तियां ,गोटे का इस्तेमाल करे इससे आपका शीशा रंग-बिरंगा दिखेगा।

फोटो का प्रयोग
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो, आप शीशे के चारों ओर अपनी बेस्ट फोटो को लगा सकते हैं। इससे जब भी आप शीशे की ओर देखेंगे तो आपको अपनी पुरानी यादें याद आ जाएंगी।

गिफट पेपर का प्रयोग
यदि आपके पास डिफरेंट कलर्स और पिं्रट के गिफट पेपर पड़े है
तो उन्हें शीशे के चारो ओर चिपका कर उसे सुंदर सा लुक दिया जा सकता है।

इंटीरियर डेकोरेटर मुक्ति अग्रवाल से बातचीत पर आधारित

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post