Saturday, May 16, 2020

डिजाइन करवाएं इस तरह के हाइजेनिक बैगस



कोरोना वायरस का डर लोगों में इस कदर समाया हुआ है ऐसे में जरूरी है कि यदि लॉकडाउन खुलता है, तो हम किस तरह से एहतियात बरतें। अगर देखा जाए तो महिलाओं को घर से बाहर निकलते हुए बहुत सी चीजों के बारे में सोचना होता है। ऐसे में यदि हाथ में टंगे पर्स की बात की जाए तो आपको थोड़ी दूर जाना हो तो आप बिना पर्स के एक बार को चली भी जाएंगी। लेकिन यदि इसी पर्स को यदि आपको  ऑफिस या किसी काम की वजह से रोज ले जाना पड़े तो आपको लेदर या किसी और फैब्रिक से बने पर्स में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनको क्लीन करना बेहद मुश्किल है ऐसे में आप हमारे बने इस तरह के टोट बैग का इस्तेमाल करे ये लाइट वेटड होते है साथ ही इन्हे आसानी से कैरी किया जा सकता है।


वॉश करना है आसान
यदि देखा जाए तो ये बैग कपड़े से बने होते है इसलिए इन्हे वाश  करना आसान होता है जिससे वायरस का खतरा भी नहीं बढ़ता।




ड्रेस से मैचिंग

इन्हे आप अपनी ड्रेस मैचिंग करता हुआ बनवा सकती है डेनिम तो वैसे चलता ही है लेकिन प्रिंटेड में भी इनके बेहद आकर्षित डिजाइन आते है।




स्टाइलिश भी डिजाइनर भी

इन्हे जब आप कैरी करती है तो ये बेहद स्टाइलिश और डिजाइनर लुक देते है।



तो क्यों अपने लिए हमारे यहां से बैग डिजाइन करवाएं और हाइजनिक के साथ लगे स्टाइलिश।

निधि गोयल फैशन फैक्ट्री वसुंधरा गाजियाबाद
contact no.9990599939


बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post