Thursday, November 2, 2017

विंटर के स्टाइलिष किड्स वियर







रैम्प पर माॅडलिंग करवाती हुई बच्चों के साथ रूचि गोयल

फैषन की बात जब आती है तो आज हर कोई अप टू डेट रहना चाहता है। चाहे बच्चे हो या बड़े सभी में फैषन को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है। यहां हम बच्चों के डिजाइनर कपड़ों की बात कर रहे है अब जब विंटर सीजन षुरू हो चुका है और साथ ही षादियों का सीजन भी। तो आप बच्चों की ड्ेसज को लेकर परेषान है कि सर्दी है तो फुल स्लिव्ज कपड़े पहनाने जरूरी है लेकिन वे फैषनेबल भी दिखे। यहां आपकी उलझन को दूर करने के लिए http://www.stylemylo.com  की कार्यकर्ता रूचि गोयल जो इस वेबसाइट को चलाती है इसमें छोटे बच्चे बाॅय और गर्ल दोनों की ड्ेसज की बहुत सी वैरायिटियां आपको देखने को मिलेंगी। रूचि गोयल के अनुसार आप जो भी ड्ेसज खरीदते है उसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि वे बच्चों के लिए कितनी कंफर्टेबल है उसके फैब्रिक की क्वालिटी और स्टाइल बहुत ज्यादा मैटर रखता है तभी बच्चे उसे कैरी कर पाते है। http://www.stylemylo.com में आप ऐसी ही ड्ेसज देख सकते है जो स्टाइलिष भी है और कंफर्टेबल भी।

आईय कुछ ड्ेसज पर नजर डालें जिन्हे आप अपने बच्चों को पहनाकर उन्हे सर्दी से बचाने के साथ फैषनेबल बना सकते है-

बाॅयज के लिए









गल्र्स के लिए 


2 comments:

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post