Saturday, September 30, 2017

अपने बेड को बनाए हाइजनिक



चलो रीना आज मैं तुम्हे अपने घर लेकर चलती हूं और जब मैं उसके घर गई तो घर की हालात इतनी खाराब हो रही थी कही किताबें गिरी हुई तो कही सोफो के कवर और जब अपने बैडरूम में लेकर गई तो मुझसे बैठा नहीं गया न जाने कितने दिनों से मैली चादर बिछी हुई थी और मच्छरों ने तो काट काट कर हाल बेहाल कर दिया था। एक अस्त व्यस्त घर आपकी रेपोटेंषन पर तो असर डालता है साथ ही आपके स्वास्थ्य पर इसका काफी असर होता है। सबसे अहम हिस्सा आपका बेडरूम होता है जहां आप चैन के पल बिताते हैं इसका साफ सुथरा होना बेहद आवष्यक है आईए हम आपको कुछ टिप्स बताते है जिससे आप अपने बेडरूम को हाईजनिक बना सके-

बेड शीट
धूल के कण बिल्कुल सूक्ष्म होते है ये बिस्तर,तकिए और गददो में रहते है और आपकी स्किन को हानि पहुंचाते है। इसके लिए जरूरी है कि आप साफ सफाई पर ध्यान दें-

एक्स्ट्ा बेड शीट रखें
जरूरी है कि बेडरूम में एक्स्ट्ा बेड षीट का होना जो साफ सुथरी हों। जब लगे कि बच्चे या और किसी कारण चादर गंदी हो गई है तो तुरंत चादर बदले।

बदले बैड शीट
चादर चेंज करना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसा न सोचे चादर तो गंदी नहीं और पंद्रह दिन तक एक ही चादर बिछाते रहें। लेकिन जरूरी है कि आप एक सप्ताह में दो बार बेड शीट चेंज करें। जिससें आप काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगी। जबकि गददे के कवर और रजाई कवर एक महीने में चेंज कर सकती है।

फोलो करे केअर लेबल को
चादर और पिलो कवर को हमेशा ठंडे पानी और कम डिटरजेंट मे धोएं। यदि कोटन या रोज में बिछाने वाली चादर आप घर में धो सकती हैं। लेकिन हेवी व्रक वाली चादर ड्ाई क्लीन कराएं तो अच्छा रहेगा। साथ ही देख ले चादर पर केअर लेबल पर क्या लिखा है।

डोन्ट ओवरड्ाई
धूप में ज्यादा देर चादर और पिलो कवर को न सुखाएं । इससे उनका कलर फेड होने का डर रहता है। साथ ही जल्दी ही उतार लाएं और तय करके रख दें।

गददे की देखभाल
हमेशा गददेे ऐसे होने चाहिए जो आरामदायक हो। जिससे आप चेन की सांस ले सके। लेकिन यदि ये ही गंदे होगे तो ये आपको चेन की नींद तो दूर स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक सिद्ध होंगे-

कवर अप
आजकल मार्केट में गददो को पर चढ़ाने वाले कवर आपको काफी वैरायिटी में मिल जाएंगे जिनकी किमत 250 से 300 तक की हेागी। इससे न तो गददे गंदे होंगे बल्कि आप इन्हे धो भी सकेंगी। कई बार बच्चे कुछ न कुछ बिस्तर पर गिरा देते है इससे आप तुरंत उन्हे उतारकर धो सकेंगी।

रिमूव द डस्ट
आपके गददो पर धूल मिटटी घर कर जाती है और आप सोचने लगती है कि किस तरह गददो को साफ करे इसके लिए आप वैक्यूम क्लीनर इस्तेमाल करें इसके जरिए आप बेड के कोने कोने को साफ कर सकेंगी।

शैम्पू
बहुत बार ऐसा होता है कि बेड पर कुछ ऐसा गिर जाता है तो आप बेड शीट तो उतार देती है लेकिन गददे को सही से साफ नहीं करती इसके लिए आप  नचीवसेजमतल षेम्पू का इस्तेमाल करें या फिर थोड़ा सा डिटरजेंट मिलाकर उस जगह को साफ कर दें। लेकिन ये ध्यान रखें गददे के अंदर पानी न चला  जाए। यदि हो सके तो आप धूप में इसे सुखा दें।


इनके जरिए-
वैक्यूम क्लीनर
वैक्यूम क्लीनर से हम किसी भी कोने को आसानी से साफ कर सकते है जहां हम बैड के गददो को साफ नहीं कर पाते लेकिन वैक्यूम क्लीनर के जरिए धूल मिटटी को आसानी से हटा पाते है। लेकिन ध्यान दें कि वैक्यूम क्लीनर से हमेशा सूखी सतह से धूल मिटटी हटाएं। यदि किसी वजह से बिस्तर गिला हो गया है तो वैक्यूत क्लीनर का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे वैक्यूम क्लीनर खराब होेने का डर रहेगा।ये मार्केट में आपको 3000 से लेकर 8000,10000 तक मिल जाएगा लेकिन फिचर्स के हिसाब से।

वाॅटर साॅफटनिंग
कई बार खारे पानी से आपके बिस्तर पर सफेद सफेद दाग धब्बे लग जाते है इसके लिए वाॅटर साॅफटनिंग प्लांट कारगर सीध हुआ है। वाटर साॅफटनिंग से खारा पानी साफ हो जाता है। यह भी एक्कागार्ड की तरह होता है। इसमें एक फिल्टर और पानी की टंकी होती है। जो छत पर लगायी जाती है। यह ज्यादा जगह नहीं घेरता और पूरी टंकी के पानी को साफ कर देता है। इस पानी से कपड़े अच्छे धुलते है। ये 1000 से 3000 के बीच में लग जाती है।

पेस्ट कंट्ोल
यदि आपके बेडरूम या अन्य किसी कमरे में कीड़े मकोडे़ हो रहे तो पेस्ट कंट्ोल करवा सकतें है। इससे आपके बेडरूम हो रहे कोकरच से आपको छुटकारा मिल पाएगा और यदि एक दो कोकरच दिखाई दे ंतो किसी प्रोफेषनल की मदद के बदले एक स्प्रे से ही काम चल जाएगा। लेकिन ये ध्यान रखें कि कमरा बंद करके स्प्रे करे साथ ही ऐसे में बच्चों को दूर रखें।

डिटरजेंट और शैंम्पू
आज मार्केट मे ंढेरो डिटरजेंट आप रहे जिनसे आप अच्छी तरह बैड शीट वगैरह धो सकती है। दाग धब्बों को हटाने के लिए वेनिश स्टेन डिटर्जेंट का प्रयोग कर सकती हैं। यदि गददो को साफ करना है तो नचीवसेजमतल क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती है जो मार्केट मे ं299 का मिल जाएगा।

दाग धब्बे हटाने के लिए घरेलू प्रयोग
-चादर और रजाई के गिलाफ धो कर आखिरी बार खंगालते समय पानी में थोड़ा सिरका मिला दीजिए सिरके के अम्ल से कपड़ों से साबुन का क्षार उतर जाता है। इससे वे एकदम मुलायम हो जाते है।
-जब बिस्तरों में चाय काफी के दाग लग जाए तो कपड़े पर खौलता पानी डालें,न छूटें तो थोड़ा सा बोरेक्स इस के उपर डालें। इस से भी न छूटें तो हाइड्ोजन पैराओक्साइड के घोल से छुड़ाएं इस प्रकार के दाग सुखने के बाद पक्के हो जाते है इसलिए ताजे दाग पर थोड़ा सा टैलकम पाउडर लगा कर सोखें फिर गर्म पानी से धोएं।
-यदि चादर पर चिकनाई के दाग है तो धोने से पहले दागवाले हिस्से पर थोड़ा सा अमाइल एसिड लगाएं और तुरंत साबुन से धो दें। फिर घोल में डालें।
-यदि आप बेडरूम में किसी वूलन के कपड़े को धो रही  है या कुषन कवर वगैरह धो रही है तो जैंटिल में धो सकती है। इन कपड़ो के लिए किसी तरह का हार्ड साबुन या लिक्विड सोप इस्तेमाल नही करें।
-यदि बच्चे ने बिस्तर में पेषाब कर दिया है तो पानी में सिरका डाल दे ंइससे दाग हट जाएगा।

इन पर ध्यान दें-
-यदि चादर कही से उधड़ गई है तेा उसे तुरंत सिलाई या रफू कर लें। धोने में यह और फट सकती है।
-हमेशा ये ध्यान रखें कि चादर या तकिए के कवर  धोएं तो उसकेा अच्छी तरह खंगालें नही तो उनके खराब होने का डर रहता है।
-बेड षीट या पिलो कवर को हमेषा डिटरजेंट में धोए ब्लीच न करें।
-कंबल और उनी वस्त्रों को महीने में दो बार धोना चाहिए।
-डेकोरेटिव पिलो और स्टफड एनिमल्स जब गंदे हो जाए तो उन्हे बेड से हटा  कर धो लें। साथ ही इन्हे हाथ से धोएं।

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post