दीवाली आ रही है क्या आपने अपने घर की सफाई कर ली। नहीं कि तो अब कर लीजिए। जिस तरह घर में साज सज्जा की आवश्यकता होती है उसी तरह उन सामान की साफ सफाई की आवश्यकता होती है। वैसे भी दिवाली पर रिश्तेदारो का आना जाना लगा रहेगा तो घर की साफ सफाई सही होनी बहुत जरूरी है आईए हम आपको कुछ बातें बताते है जिसके जरिए आप अपने घर को चमकदार बना सकेंगी और दीवाली की रौनक दोगुनी हो जाएगी।
ड्ाइंगरूम की साफ सफाई ऐसे करें
ड्ाइंगरूम आपके घर का वो हिस्सा हेै जहां बाहर के लोगों का बहुत आना जाना होता है और लोग आपके स्वाभाव का अंदाज इससे ही लगाते है।
-यहां की खिड़की और टेबल के शीशे को चमकाने के लिए उस पर नींबू रगड़कर नरम कपड़े से पोंछ दें। यदि टी टेबल कांच की है तो उस पर हल्का सा पानी छिड़कर अखबार के कागज से रगड़ें। सारे दाग चले आएंगे।
-ब्रास के फूलदान को चमकाने के लिए उस पर नींबू रगड़कर कुछ देर छोड़ दें। क्रिस्टल के ब्रास को चमकाने के लिए सरसों का पाउडर और वनस्पति तेल के पेस्ट से साफ करें
-ड्ाइंगरूम या पूजा के स्थान में रखे चांदी के बर्तनों को चमकाने के लिए बेसन में नींबू का रस मिलाएं और फिर चमकाएं देखिए कैसी चमक आती है।
-अगर लकड़ी के फर्नीचर पर स्क्रैच पड़ गए हैं,तेा काॅड लिवर आॅइल लगाकर एक दिन बाद उस जगह को रगड़े। सारे निशान गायब हो जाएंगे।
-यदि कालीन गंदा हो गया है और उस पर दाग पड़ गए है तो उस पर कच्चे आलू को अच्छी तरह रगड़ें और बाद में गरम पानी में भीगे हुए साफ कपड़े से इस हिस्से को पोंछ दें।
-अपने कंप्यूटर के की बोर्ड और माउस पर पड़े दाग धब्बो को हटाने के लिए नेल पाॅलिश रिमूवर की कुछ बूंदों लेकर रूइ्र के फाहे से साफ करें।
रसोईघर की साफ सफाई
दिवाली पर जब सफाई कर रही है तो रसोई घर की साफ सफाई जरूर करें-
-ड्ाइनिंग टेबल पर रखे टेबलमैट्स पुराने हो गए है और उन्ळें फेंकने का मन है तो इन्हें फेंके नही,बल्कि रसोइ्र या फ्रिज के शेल्फ पर अखबार बिछाने के बजाय ये मैट्स लगाएं।
-स्लैब और गैस की सफाई के लिए पुराने नायलाॅन के मोजों का प्रयोग करें।
-रसोई घर में काम में आने वाले उपकरण जैसे मिक्सर,ग्राइडर,काइक्रोवेव और स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए दो छोटे चम्मच लिक्विड ब्लीच मिलकार साफ मुलायम कपड़े में भिगोकर साफ करें। वे एकदम नए लगेंगे।
-अगर स्टेनलेस स्टील की सिंक को साफ करना है तो आटे में मिथेलेटेड स्प्रिट मिलाकर सिंक में डाल दे और सूखने के बाद साफ करें।
बाथरूम की साफ सफाई
हम अपने घर के हर कमर की साफ सफाई पर तो विशेष ध्यान देते हैं पर कहीं न कहीं घर के महत्वपूर्ण हिस्से बाथरूम की साफ सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। हम आपको बताते हैं बाथरूम की साफ सफाई से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स-
-सबसे पहले वाॅशबेसिन की सफाई से शुरूआत करें। इसको धोने के लिए दो चम्मच बोरेक्स पाउडर डालकर साफ करें जिससे यह आईने की तरह चमक उठेगा।
-बाथरूम बाउल को चमकाने के लिए उसमें कोक या पेय डालें और फिर आधे घंटे बाद फलश करें।
-यदि बाथरूम का फर्श बहुत गंदा हो रहा है तो उसे चमकाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर छिड़के और रगड़ कर साफ करें।
-बाथरूम की टाइल्स को साफ करने के लिए थोड़े से डिटरजेंड मे ंएक नींबू का रस और फिनाइल मिला कर रगड़े,टाइल्स चमक उठेंगी।
इनके जरिए करें घर की सफाई
कोलिन
कांच का सामान,फ्रिज,टेलीविजन,टैलीफोन,बिजली के प्लग आदि को साफ करने के लिए कोलिन बहुत उपयोगी रहता है।किसी भी चीज पर कोलिन स्प्रे करेने के बाद उसे मुलायम कपड़े या डस्टर से साफ कर दें। सामान एकदम नए जैसा चमकने लगेगा।
शैंपू
कलीन वगैरह को साफ करने के लिए शैंपू की जरूरत पड़ती ळै। पर घर पर सिर्फ सिंथेटिक कार्पेट ही शैंपू किए जा सकते है। लेकिन उनी कार्पेट को बाजार में शैंपू कराना ही ठीक है।
वैक्यूम क्लीनर
स्टीरियों,कंप्यूटर की बोर्ड,टीवी तथा ऐसे उपकरण जिनमें मिटटी भर जाती है,उन्हें वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जा सकता है । इन चीजों को साफ करते समय वैक्यूम को ब्लोअर कर लें। इससे मिटटी हवा के साथ बाहर निकल जाती है। सोफे बगैरह साफ करने के लिए भी वैक्यूम क्लीनर से बढ़िया कोई चजी नहीं है। इससे सामान की जिंदगी बढ़ जाती है।
पाॅलिश
लकड़ी के सामान जैसे सोफे तथा अन्य फर्नीचर के पाए,वार्डरोब आदि पर वुडन पाॅलिश अवश्य कराएं। वुडन पाॅलिश लीकर तथा पाॅलियूरिथिन दो तरह की होती है। इनको करने से लकड़ी की उम्र बढ़ जाती है। इस पाॅलिश के फर्नीचर को गीले कपड़े से साफ किया जा सकता है।लेकिन अगर ये पाॅलिश नहीं करायी है तो जल्दी जल्दी स्प्रिट पाॅलिश कराएं।
No comments:
Post a Comment