Wednesday, November 29, 2017

सलिवेरी ग्लैंड स्टोन


आजकल हमारी दिनचर्या इस कदर व्यस्त हो गई है कि हम अपने शरीर में पनप रही बहुत सी ऐसी बिमारियों के विश्य में अवगत ही नहीं होते या यूं कहिए कि हम उनका अनदेखा कर देते है।  जिसका भुगतान हमें बाद में उठाना पड़ता है जब वह व्यापक स्वरूप ले लेती है। बिमारियों में यदि पथरी की बात की जाए तो ये ज्यादातर लोगों में आम समस्या बन गई है। किडनी और गाॅलब्लेडर में पथरी बनने के बारें में अक्सर लोग जानते है। लेकिन लार ग्रंथियों की ट्यूबस जो मुंह में जाकर खुलती है उनमें भी स्टोन हो सकता है आपने शायद सुना नहीं होगा। लेकिन यह समस्या भी अब आम बनती  जा रही है। हमारे शरीर में चार लार ग्रथियां होती है दो गले के पास और दो कानों के नीचे। लार गं्रथियों में पथरी होने से मरीज को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आईए जानिए इसके बारें में-

सलिवेरी ग्लैंड
सलिवेरी ग्लैंडस ;लार ग्रंथिद्ध जो आपके मुंह में होती है मुख्य लार ग्रंथियों के अलावा और भी कई छोटी ग्रंथियों होती है। ये लार बनाती है और नलिका नामक छेंदो से यह आपके मुंह के अंदर जाता है। सलाइव या लार का सही अनुपात में बनना इसलिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि ये भोजन को नम बनाता है जिससे आपको चबाने और निगलने में सहायता मिलती है। लार एक तरह का रासयनिक तत्व ;एन्जाइमद्ध है जो आपके खाने में से स्टार्च और फैट को अलग करता है। जिससे खाना पचाने में आपकी मदद करता है। साथ ही मुंह को साफ रखने में मदद करता है ऐसे एंटीबाडी शामिल करता है जो कीटाणुओं को खत्म करते है। लेकिन यदि इन लार ग्रंथि में कोई भी परेशानी सूजन और पथरी जैसी समस्या आ जाती है तो मुंह में लार भली प्रकार से नहीं बन पाता है और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सलिवेरी ग्लैंडस में पथरी
कान के नीचे चेहरे पर पैरोटिड ग्रंथि व् निचले जबड़े के नीचे दोनों तरफ सबमेडिबुलर लार ग्रन्थियां होती हैं  कई बार लार व् इसके स्राव पर कैल्सियम फास्फेट व् अन्य पदार्थ जमा हो जाते हैं जिससे स्टोन की रचना होने लगती है और लार के प्रवाह में रूकावट आती है। यह समस्या ज्यादातर 30 से 50 की उम्र के लोगों में देखी जाती है। यदि आपको भी मुंह में दर्द का कारण सलिवेरी ग्लैंड स्टोन है तो इसके लिए डाॅक्टर इसे डाइअग्नोस करते है कि आपको किस तरह के ट्ीटमेंट की आवश्यकता है।

कारण
डाॅक्टर के अनुसार यदि हम ज्यादा आर्टीफिशियल सप्लीमेंट ले रहे होते है तो ये एक बहुत बढ़ा कारण है स्टोन बनने का। क्योंकि यदि हमारी बाॅडी को कैल्शियम की आवश्यकता नहीं है और हम कैल्शियम सप्लीमेंट ले रहे है तो ये हमारे शरीर के किसी एक भाग में स्टोर होने लग जाता है शरीर के जिस भाग में ये जमा होता है वहां हमें परेशानी होने लगती है।

लक्षण
पथरी बनने पर लार ग्रंथि में रूकावट से सूजन आ जाती है जो जबड़े या कान के नीचे देखी जा सकती है। साथ ही इसमें हल्का दर्द होता है जो भोजन करने के दौरान ज्यादा महसूस होता है। अक्सर मुंह मे लार या सलाइव सही से नहीं बनने पर आपको मंुह में सूखापन महसूस होता है। मुंह खोलने में परेशानी होने लगती  है। और संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है।

जांच व इलाज
एक्स रे या सीटी स्केन से इसकी सही जगह व आकार  का पता लगाया जाता है। मुंह के अंदर लार नली सलीवेरी ग्लैंड में स्टोन होने पर बिना किसी बाहरी चीरे के स्टोन को अंदर से निकाला जा सकता है। लेकिन लार ग्रंथि के अंदर गहराई में पथरी होने पर साथ ही बहुत पुरानी होने पर सर्जरी करके पथरी को निकाला जाता है।

डेंटल केअर जोन के डाॅ0 नवीन अरोरा ;डेंटल सर्जन और काॅस्मेटोलाॅजिस्टद्ध से बातचीत पर आधारित

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post