Tuesday, October 10, 2017

कहीं ये मेकअप आपको इंफेक्शन तो नहीं दे रहा.......


अपनी ब्यूटी को निखारने के लिए महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती है लेकिन उनकी देखभाल में सावधानी नहीं बरतती। जरूरी है मेकअप को लेकर हमेशा सजग रहे। यदि आप लापरवाही बरतती है तो आपको स्किन से सम्बन्धित बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इनसे इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है आईए बनाए अपने मेकअप को हाइजीन-

शेयरिंग नेचर से बचे
जरूरी है आप अपने प्रोडक्टस को शेयर न करे और न ही किसी के प्रोडक्ट शेयर करे। यारी-दोस्ती में लिपिस्टिक, काजल, कंघा, लिप ग्लॉस आदि शेयर करना आम बात है, लेकिन इंफेक्शन से बचने के लिए दोस्ती की जगह सेहत को तवज्जो देना अच्छा होगा। जरा-सी असावधानी से आप त्वचा संबंधी रोग का शिकार हो सकते हैं।

प्रोडक्ट को मॉइश्चर से बचाएं
मॉइश्चर को कहीं भी पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। इसलिए अपने मेकअप कंटेनर्स को अच्छी तरह से बंद करना न भूलें। अगर मेकअप के सामान तक मॉइश्चर पहुंच गया तो कीटाणुओं को उसमें घर बनाने में समय नहीं लगेगा।

साफ करते रहें ब्रश
मेकअप ब्रशेज को हफ्ते में एक या दो बार जरूर साफ करें। इन्हें अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखा लें। हमेशा अपने पास दो सेट रखे जिससे यदि एक को साफ किया हो तो दूसरे को इस्तेमाल कर सके। यदि सेट में कोई ब्रशेज टूट गया है या ज्यादा पूराना हो गया है तो उसे चेंज कर ले।

स्पॉन्ज बदलते रहें
कॉम्पैक्ट के लिए इस्तेमाल होने वाला स्पॉन्ज हो या फिर पाउडर के लिए पफ। इन्हें एक हफ्ते बाद याद से बदल लें। इन्हें भी धोकर धूप में सुखाना जरूरी है। स्पॉन्ज में नमी रहने से फंगल इंफेक्शन हो सकता है।


स्टरलाइज करें चेहरा
ऑइली एंड नॉर्मल स्किन- नॉर्मल या ऑइली स्किन है तो कोल्ड वाइपअप करें। ठंडे या बर्फ के पानी में नैपकिन डुबोकर रखें। इस नैपकिन से रात को मेकअप वाले चेहरे को साफ करें। इस तरह पोर साफ होने के साथ-साथ श्रिंक भी हो जाएंगे और इनमें गंदगी नहीं जमेगी।
ड्राय स्किन- जिन लोगों की स्किन ड्राय है, उन्हें मॉइश्चर बेस्ड क्लींजर से रोज अपना चेहरा साफ करना चाहिए। इससे उनका चेहरा और ज्यादा ड्राय नहीं होगा।

ओपन पोर स्किन- ओपन पोर स्किन वालों को भी चेहरा ठंडे पानी से ही स्टरलाइज करना चाहिए। नमी वाले मौसम में खुले पोरों में ऑइल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे दाने आने लगते हैं।

पैकिट वाइप
स्किन को क्लीन करने के लिए पैकिट वाइप का इस्तेमाल न करें। इस तरह जल्दबाजी में की गई स्किन की क्लीनिंग स्किन में बैक्टीरिया और इन्फेक्शन की वजह बन सकती है। इस तरह की सफाई से स्किन खराब होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।

जरूरी है इन बातों का ख्याल रखना-
-मेकअप प्रोडक्ट में सभी प्रोडक्ट को टाइट बंद करके रखे
-कभी भी किसी से प्रोडक्ट,ब्रेशज आदि का इस्तेमाल न करे
-ज्यादातर महिलाएं काजल का इस्तेमाल डेली मे भी करती है हमेशा उसे डस्ट से बचाएं साथ ही शेयरिंग न करे क्योंकि इससे आईज इंफेक्शन बहुत जल्दी से होता है।
-जब भी नेपकिन से चेहरा साफ करे तो उस नेपकिन को फेंक दे क्योंकि उसका दोबारा इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही स्किन में इंफेक्शन होने का डर रहता है।

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post