Tuesday, October 10, 2017

स्टाइलिष हेयर बन को एक्सेसरीज से सजाएं......



बेहतरीन ड्ेसप और मेकअप के साथ साथ जरूरी है आपके हेयर स्टाइल का भी अलग हट कर दिखना। जो आपके फेस के अकोर्डिंग हो और साथ ही आपकी ड्ेस पर भी जंचे। यहां हम हेयर स्टाइल में हेयर बन की बात कर रहे है कि किस तरह आप हेयर बन बनाकर उसे एक्सेसरीज के द्वारा सजा सकते है। और उसे एक अलग लुक दे सकते है-

 बैलेरीन जूड़ा
डिजाइनर बैलरीन जूड़े के लिए स्प्रे बोटल, हेयर स्प्रे, हेयर जैल, हेयर पिंस, इलास्टिक बैंड, कॉम्ब, ब्रश और हेयर नेट लें। डिजाइनर बैलेरीन जूड़ा सिंपल जूड़े की तुलना में थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए आप सबसे पहले बालों पर पानी से स्प्रे करें। फिर इन्हें पोनीटेल बना लें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं, तो उन पर पहले हेयर जैल लगाएं। इससे बाल आसानी से सेट हो जाएंगे। फिर सिर के टॉप पर पोनीटेल बनाएं। अब बालों पर वुडन रोलर लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर 5 से 10 मिनट तक ड्रायर करें। इसके बाद सभी रोलर हटा दें। इससे पोनीटेल के सारे बाल कर्ल हो जाएंगे। अब इन कर्ल बालों का बैलेरीन जूड़ा बनाएं। डिजाइनर बैलरीन जूड़ा बनाते वक्त जूड़ा लूज बनाएं, ताकि इसके कर्ल साफ नजर आएं। फिर बैलरीन जूड़े पर ग्लिटर स्प्रे करें। इसके अलावा, ड्रेस से मैच करता क्रिस्टल ब्रॉच भी लगा सकती हैं।
एक्सेसरीज
बाजार में बैलेरीन जूड़े को डेकोरेट करने के लिए बेहद खूबसूरत एक्सेसरीज मिल रही हैं। इनमें आप फर, क्रिस्टल, आर्टिफिशल फ्लॉवर, ग्लिटर वगैरह यूज कर सकती हैं।
कीमत-200 से लेकर 1000 तक


फ्लोवरी बन
कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो भागों में बांट लें। आगे के भाग से काम की तरफ से चोटी गूंथें। आगे के सेक्षन से थोडे से बालों को पफ बनाएं व पिन से पिनअप करें। तीसरे भाग के बालों का हाई बन बनाएं। बाकी बालों के पतले-पतले कई सेक्षन करें। हर सेक्शन को उंगलियों पर रोल करते हुए बन के ऊपर पिनअप करती जाएं।
एक्सेसरीज
आप इसे व्हाइट फूलों से डेकोरेट कर सकती है। साथ ही कलर्ड स्टोन वाली बॉबी पिन यूज कर सकती है ये काफी पसंद की जा रही है।
कीमत-25 से लेकर 200 तक

टॉप बन
कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें। पीछे के सेक्शन से बालों की हाई पोनीटल बना लें। अब पोनी के बालों की बैक कॉम्बिंग करके टॉप पर बडा-सा बन बनाएं। नहीं तो आटिँफिशियल बन रखकर ओरिजनल बाल उसके ऊपर हेयर पिन की सहायता से पिनअप कर लें। आगे के बालों के दो सेक्शन करें व आधे बालों को फ्लैट लुक देते हुए पीछे की तरफ ले जाएं व बाकी बचे बालों को बन पर रोल करके लपेंटे।
एक्सेसरीज
कॉकटेल लुक के लिए ऊंचा जूडा बनाकर उसके चारों ओर फोम डोनट लगाएं।
साथ ही टाॅप बन में आप सफेद, रंगीन स्टोन और मोती जड़े 70 के दशक के टियारा को इस्तेमाल कर सकती हैं। इवनिंग गाउन और कॉकटेल ड्रेस के साथ फ्लावर्स और लीफ बने ज्वेल्ड टियारा और कॉकटेल पार्टी में कलरफुल बीड्स वाले टियारा की डिमांड खूब बनी हुई है।
कीमत-ये आपको 300 से लेकर 2300 रुपये की रेंज में मिलेंगे। ये मेटल सिल्क फैब्रिक और स्वरोवस्की से डेकोरेट किए गए हैं।

ट्रेंडी बन
पूरे बालों की अच्छी तरह कंघी करें। कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें। पीछे के सेक्शन से बालों की हाई पोनी बना लें। पोनीटेल के बालों की बैक कॉम्बिंग करें, गोलाई से इस तरह घुमाएं कि खूबसूरत-सा जूडा बन जाए व पिन से बन को पिनअप करें। आगे के सेक्शन के बालों को एक तरफ लेकर पीछे की तरफ ले जाएं और बन के ऊपर गोलाई से रखें आप चाहें तो बन को हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं।
एक्सेसरीज
अगर आप हेयर एक्सेसरीज को ड्रेस से परफेक्ट मैच करवाना चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडरी और मल्टीकलर स्टोंस वाली हेयर एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं।
कीमत-200 से लेकर 1500 तक


और भी एक्सेसरीज जो आजकल काफी इन है-

-जूड़ा क्लिप, हालांकि आजकल शादी-विवाह आदि समारोहों में यह हर मौसम में पसंद किए जाने वाली एक्सेसरी है। आजकल की अधिकतर महिलाएं जूड़ा क्लिप पसंद करती हैं क्योंकि इससे बहुत आराम मिलता है बालों को संभालने में। इनमें कई आकार एवं रंग होते हैं जिन्हें अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। बेहतरीन पकड़ वाली और प्लास्टिक के पारदर्शी रंगों से सजी चिमटी क्लिप बेहद खूबसूरत लगती है।
-छोटे बालों के लिए बाजार में अन्य प्रकार की एक्सेसरी भी मौजूद हैं। इसके लिए हेयरबैंड की कई किस्मे बाजारों में उपलब्ध हैं। बालों में हेयरबैंड लगाए यह खुले बालों को एक नया स्टाइल देता है।
-फैब्रिक से तैयार बड़े साइज के फ्लावर्स और पर्ल्स के साथ नेट के यूज से तैयार की गई क्लिप्स इन दिनों मार्केट में कई डिजाइंस में आई हुई हैं। इन्हें साइड के बालों में लगाया जाता है। इनकी लेंथ 5 और हाइट 2.5 इंच के करीब होती है। इनमें फ्लावर्स से लेकर नेट तक में एक ही कलर का यूज होता है। ये 240 से लेकर 1400 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं।
-जूड़े के बैक में लगने वाली क्लिप्स में भी आपको खासे डिजाइंस व कलर्स में खूब वैराइटी मिलेगी। इनमें ज्यादातर डिजाइंस फ्लावर्स शेप में लाए गए हैं। ये लाइट कलर्स में है और इनमें पानी की बूंदों का इफेक्ट डालने के लिए पर्ल का यूज किया गया है। इनमें आपको एक फ्लावर वाली और अगर थोड़ी बड़ी क्लिप चाहिए, तो एक पिन में दो फ्लावर और तीन फ्लॉवर बनी पिन भी मिलेंगी। इन्हें आप तकरीबन 1200 रुपये तक की रेंज में पा सकती हैं।
-अगर आप पूरे बालों को कवर करके चलना चाहती हैं, तो हेयर बैंड डिजाइंस में हेयर एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं। इन्हें बालों में क्राउन की तरह यूज किया जाता है। इनमें से कई डिजाइंस में पीछे से पर्ल्स लगे हुए हैं, जो बैक साइड में माला की तरह दिखाई देते हैं।ये इतने कलर्स में उपलब्ध हैं कि आपको हर ड्रेस से मैच करते मिल जाएंगे। इन्हें आप 600 से लेकर 1400 रुपये तक की रेंज में पा सकती हैं।


No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post