Thursday, October 12, 2017

मेकअप फाॅर ग्लोइंग स्किन



कई बार ऐसा होता है कि आप मेकअप तो कराती है या करती है लेकिन एक ग्लो जो होता है वह फेस पर कहीं नजर नहीं आता। आखिर क्या कारण हो सकता है इसका। इसकी कोई खास वजह तो नहीं लेकिन हां यदि आपकेा प्रोडक्टस की सही जानकारी नहीं  होने से आपके मेकअप पर इसका असर पड़ सकता है। साथ ही आप मौसम के अकोर्डिंग मेकअप करेंगी तो भी अच्छा लुक देगा।

मेकअप लाए ग्लो
मेकअप करने का मेन मकसद आपके चेहरे पर ग्लो लाना होता है। त्वचा पर चमक लाने के लिए आजकल बहुत से ब्युटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल यह कमाल है अंडर मेकअप का। इसे मेकअप बेस लगाने से पहले चेहरे पर लगाते है। इसके दो फायदे है एक तो इसे लगाने के बाद बेस को ब्लेंड करना आसान होता है। दूसरे इसे लगाने से चेहरा जबर्दस्त ग्लो करता है। यह ज्यादातर सिलिकाॅन बेस्ड होते है। यह एक प्रकार के इंस्टेट फेस बूस्टर होता है। इसे लगाने से चेहरे के दोष भी आसानी से छिप जाते है और चमक के कारण चेहरा साफ सुथरा नजर आता है।

फ्रेश लुक के लिए
स्किन इलुमिनेटर्स जैसे प्रेाडक्टस त्वचा पर चमक लाने के लिए इस्तेमाल किए जाते है यह पर्लराइज्ड शिमर क्रीम होती है,जो रोशनी को चेहरे पर रिफलेक्ट करती है जिससे चेहरा चमकदार और आकर्षक नजर आता है। इसके अलावा यदि आप मेकअप करते समय पहले प्राइमर का इस्तेमाल करे उसके बाद लोशन मे थोड़ा सा पर्ल एसेंस मिलाकर ब्लेंड करे या फिर उसमें फाउंडेशन मिलाकर चेहरे पर ब्लेंड करेंगी तो इससे आपका चेहरा काफी फ्रेश लुक देगा।

लिप्स को बनाए अट्ैक्टिव
लिप्स यदि आपके अट्ैक्टिव नहीं होगे तो भूल जाइए कि आपका मेकअप मे कुछ बात आ पाएगी। आपने जूसी लिप लुक का नाम तो सुना होगा। ये क्या यह आप नही जानती होगी। यानी होंठो का ऐसा मेकअप जो एकदम ताजे फल जैसा एहसास दे जो कुदरती चमक के साथ रसीला भी होता है। होंठो पर चूकंदर का रस लगाकर सुखा लें। फिर ग्लिसरीन लगाएं। यह होठों को कुदरती लाल बना देगा। अगर आप लिपस्टिक का प्रयोग करती है तो उसके उपर लिप कोग लगाने से होठो पर चमक आ जाएगी। होंठो को वेट लुक देने के लिए,ताकि वे अधिक चमकदार नजर आएं,आप एस्टी लाॅडर प्योर कलर क्रिस्टल ग्लाॅस लगा सकती है।

इन बातो पर ध्यान दें
-रात में जब आप पार्टी में जा रही होती है तो आप मेकअप मे डार्क आई शैडो का इस्तेमाल करे ये सेक्सी लुक देगा।
-गर्मी मे पसीना अधिक आता है इसके लिए आप वाटरप्रूफ प्रोडक्टस का इस्तेमाल करेगी तो अच्छा रहेगा।
-मेकअप करने से पहने मुल्तानी मिटटी मेे टमाटर का जूस मिलाकर लगाने से पसीना कम आता है।
-अगर आंखों के आसपास,गाल या ठोढ़ी की सूजन से तत्काल छुटकारा पाना चाहती है तो एक छोटे चम्मच बर्फ के पानी मे कुछ देर डालकर प्रभावित हिस्से पर रखकर हल्का दबाएं। थोड़ी देर मे धीरे धीरे सूजन कम हो जाएगी।
-अंडर आई कवरेज के लिए ब्लयू बेस्ड कंसीलर चुनें। जो लाइट को रिफलेक्ट करेगा और आंखे चमकदार नजर आएगी। आंखों के नीचे अधिक गहरे काले घेरे हो तो येलो या ओरेंज बेस्ड कंसीलर लगाएं।
-चेहरे पर सन क्रिस्ड ग्लो लाने के लिए पिंकी ब्राउन पाउर्ड फेस ब्रान्जर का प्रयोग करें। ओरंेज टोन वाला बं्रान्जर न चुनें।
-मस्कारा और आईशैडो भी वाटरप्रूफ ही लगाए।

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post