घर का इंटीरियर हमेषा कुछ खास होना चाहिए ।कुछ ऐसी चीजे घर में षामिल करे जो घर को एक अट्ैक्टिव लुक देने के साथ उसे जीवंत बना दे। यहां हम घर में सजाने वाले वाॅस की बात कर रहे है जो घर में टेबल,सोफे के साइडस में या फिर घर के कोनों के खालीपन को दूर करने में सहायक होते है। आज मार्केट में वाॅस की बहुत सी वैरायिटी,डिजाइनस और कलर्स आपको मिल जाएंगे इन्हे आप खाली रखें या इनमे फूल पौधे लगाए ये काफी डिफरेंट लगते है।
मटिरियल
स्टेनलेस स्टील वाॅस
ये वाॅस देखने में सोबर और एलीगेंट नजर आते है। इनके डिजाइन सिंपल होते हुए भी काफी यूनीक लुक देते है। साथ ही यदि आपके घर मे बच्चे है तो आपको इनके टूटने का डर भी नहीं रहता। ये काफी साइज और डिजाइन मे ंहोने से आप अपने घर में किसी भी जगह लगा सकती है। ज्यादातर ये सेंटर टेबल,डाइनिंग टेबल या बैड पर लगे अट्ैक्टिव लगते है।
प््रााइज-600 से षुरू
मुरेनो ग्लास वाॅस
घर को जीवंत बनाने के लिए मुरेनो वाॅस काफी सहायक होते है। ये ब्राइट और कलरफुल होते है। इनमे ओरेंज,रेड,ब्लू ब्राइट कलर्स और काफी डिफरेंट षेपस मे ंये आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इन्हे घर में लगाने से घर बहुत ही सुंदर लग उठता है। ये वजन में काफी हैवी होते है लेकिन इनमे आपको काफी साइज मिल जाएंगे। यदि घर का कोई कोना सूना सा लग रहा है तो मुरेनो वाॅस का बड़ा साइज खरीदकर वहां लगा सकती है।
प््रााइज-400 से षुरू 1500 तक
पाॅटरी वाॅस
ये वाॅस बेहद ही सुंदर होते है। इन पर पेंटिंग की जाती है जिनमेे फिगर प्रिंट,सीनरी,जानवरों और पक्षियों के डिजाइन बनाए जाते है जो बहुत ही खुबसूरत नजर आते है। साथ ही रंगों का काॅम्बिनेषन इस तरह किया जाता है जिससे वाॅस काफी अट्ैक्टिव नजर आते है। ज्यादातर इनमें बड़े वाॅस अच्छे लगते है।
प््रााइज-700 से 2000 तक
बैम्बू वाॅस
बैग्बू वाॅस ज्यादातर सिंपल और सिलेंडर षेप में होते है। इनमें बैम्बू प्लांट जो इंडोर प्लांट होते है इनमे लगाए जाए तो ये स्टाइलिष लुक देते है। इनमें साइज छोटे और बड़े दोनो ही आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। बड़े साइज के बैम्बू वाॅस आपको डार्क कलर्स में मार्केट मेे ंमिल जाएंगे। इनमे आप बैम्बू प्लांट लगाए या नही ंतब भी ये बेहद एलीगेंट नजर आते है।
प्राइज-400 से 1000 तक
वुडन वाॅस
अगर बात वुडन वाॅस की जाए तो आज मार्केट में वुडन वाॅस की ढेरो वैरायिटी आपको मिल जाएगी। इन पर बने लकड़ी के डिजाइन,मिनाकरी और कलर्स सभी आप जैसा चाहते है वैसे मिल जाएंगे। इनका चलन सालों से चला आ रहा है। षेपस हो या साइज सभी में आपको ये मार्केट मे मिल जाएंगे। वुड पर मेटलिक पेंट किये वास भी बायर्स की चाहत बने हुए हैं।
प्राइज-300 से षुरू
इन पर ध्यान दें-
षेपस
शेप के हिसाब से बल्बाकार, फ्लैट एवं कैरिनेट भी तरह से बाजार में ऑन लाइन व ऑफ लाइन उपलब्ध हैं। जब आप खरीदने की सोचें तो सबसे पहले बड शेप, स्कवेयर या सर्कुलर शेप में हीं खरीदें। यदि आपको फूल रखने हैं तो फूल की ब्रांच अथवा बुके के अनुपात में ही वास अच्छे रहते हैं। ।
जगह
हल्के भार वाले डेकोरेटिव वास कोने में ही रखें ताकि बच्चों की उछल-कूद से सुरक्षित रहें। खास जगह व अवसर के मुताबिक ही पर्चेज करें मसलन डाइनिंग टेबल पर ग्लाॅस वास ठीक रहेंगे। आजकल फेंग शुई के हिसाब से भी लोग फ्लावर वास रखते हैं।
कलर्स
वैसे आप किसी भी कलर में वाॅस खरीदेंगी तो वो अच्छा लुक ही देंगे। लेकिन यदि आप अपने रूम के अकोर्डिंग खरीदें तो और भी बेहतर रहेगा। वैसे वाॅस में ब्राइट कलर्स अच्छा लुक देते है। लेकिन कुछ जगह पर सोबरनेस भी जरूरी होती है। जैसे स्टडी टेबल पर लगा एक सिंपल सा वाॅस ही सही रहेगा।
यदि आपको कुछ खास ओकेजन पर घर को फूलदानो के जरिए सजाना है तो -
1.फूल- यदि कोई ओकजन है तो वाॅस को आप लाल गुलाब के फूलो से सजाए। और इनको ताजा दर्शाने के लिए इन पर पानी की कुछ बूंदे छिडक दें। आप चाहें तो पीले या सफेद रंग के कुछ फूल को इसमें शामिल कर सकते हैं जिससे इसमें थोडा कांट्रास्ट लुक आ जाए। सुंदर से लगे वाॅस में लगे ये फूल घर केा और ब्यूटीफूल बना देगे।
2.रिबन- सजावट के लिए आप रिबन को लगाए आप इसे एक बो तैयार करें और इसको गोंद की मदद से वास पर लगा दें। ऐसा भी कर सकते हैं कि गुलाब के फूलों को लाल रंग के रिबन से बांध दिया जाए।
3.ग्लिटर- फूल के वास के चारों तरफ चमकीली ग्लिटर फैला दें। चाहें तो उससे एक दिल बनाएं और उसी पर वास को रख दें। यही नहीं गुलाब के फूलों की पंखुडियों पर भी ग्लिटर डाल सकते हैं।
4.स्टोन- रंग बिरंगे पत्थर सजावट में चार चांद लगा सकते हैं। सबसे पहले वाॅस में थोडे से पत्थर डालें और ऊपर से फूलों को सजा दें। लीजिए सज गया आपका फूलदान।
No comments:
Post a Comment