यदि आपको स्टाइलिष दिखना है तो अब जमाना है सिंपल और सोबर ड्ेसज का। भारी भरकम ड्ेसज की बजाए स्टाइलिष और लाइट वेटड ड्ेसज ने अपनी जगह बना ली है। सर्दियां षुरू हो चुकी है ऐसे में हम चाहते है कुछ ऐसा पहनना जिससे हम सर्दी से बच भी सके और स्टाइलिष भी नजर आएं आजकल जैकेट ड्ेसज काफी ट्ेंड में है आईए जानिए किस तरह की ड्ेसज के साथ आप जैकेट पहन कर अलग लग सकती है।
ष्
षार्ट जैकेट
ये जैकेट काॅलेज गोइंग युवतियांें में खासा पसंद की जा रही है इसे आप जिंस टाॅप के साथ पहनती है तो आपका लुक ही चंेज हो जाता है और पटियाला सलवार सूट पर तो ये बेहद आकर्षक नजर आती है। कट सिल्वस थ्रेड वर्क में ये जैकेट मार्केट में उपलब्ध है ये कई रंगों और डिजाइन में आपको मिल जाएंगी। इन्हे आप अपनी ड्ेसज से मैच करते हुए पहने या फिर ऐसी जैकेट ले आएं जो कलरफुल हो साथ ही जो आपके सभी प्लेन फुल स्लीव्स टाॅप और कुर्तो पर पहनी जा सके।
जैकेट फाॅर साड़ीज
किसी पार्टी में यदि आपको जाना है और डिफरेंट लगना है तो आप साड़ी पर पहने जाने वाली जैकेटस ले आएं जब आप इन्हे साड़ी पर कैरी करेंगी तो बेहद अट्ैक्टिव और माॅर्डन लग उठेंगी। यदि आपको अपनी साड़ी को हैवी लुक देना है तो जरी वर्क,मिरर वर्क,जर्कन वर्क आदि में इसे खरीदें और यदि सिंपल सोबर लुक चाहिए तो थ्रेड वर्क और वेलवेट और ब्रोकेट में आप इसे खरीद सकते है। सभी तरह की साड़ियों पर चल सकने के लिए आप गोल्डन जैकेट खरीदे ये एक क्लासी लुक देगी।
लहंगा विद जैकेटस
यदि ओकेजन षादी का है और आपको हैवी पहनना है साथ ही लहंगा पहनना है लेकिन कुछ अलग हट कर तो आप लहंगे के उपर जैकेट पहने। ये जैकेट लांग होने के साथ काफी माॅर्डन नजर आती है। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे कैरी करना चाहती है। पारदर्षी होने के साथ इनमें कढ़ाई की होती है जो आपके लहंगे को एक नया लुक दे देती हैं। इनमें षेरवानी स्टाइल जैकेटस,एसिमिट्किल कट जैकेट या फलोर लेंथ जैकेट जैसे कई आपको आॅप्षन मार्केट मेें मिल जाएंगे।
लाॅन्ग कुर्ता जैकेटस
आजकल कुर्तियां जो माकेट में मिल रही है उनमे भी जैकेट कुर्ती का काफी क्रेज है। इनमे बहुत सी स्टाइलिष कुर्तियां मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही यदि आपके अलमारी में कट स्लिव्स कुर्तियां रखी है और आप उन्हे पहनना चाहती है तो आप उनसे मैच करती हुई जैकेटस ले आए ये षिफाॅन,वेलवेट,ब्रोकेड आदि फैब्रिक मे आपको मिल जाएंगी। इन्हे आप मिक्स एंड मैच करके पहन सकती है।
अनारकली विद जैकेटस
अनारकली सूटस महिलाओं और युवतियों में काफी पसंद किए जाते है। तो क्यों न इन्हे डिफरेंट लुक दिया जाए इसके लिए आप इन पर अचकन या जैकैट पहने आप भीड़ में अलग नजर आएंगी। अनारकली सूटस के साथ जैकेट पहनते समय ध्यान रखें कि सूट एक ही रंग में हो और उसके उपर आगे से खुली स्लिट जैकेट पहने।
कुछ और भी-
-आप जैकेट को लाॅन्ग गाउन पर भी वियर कर सकती है आजकल काफी ट्ेंड में है लेकिन षाॅर्ट जैकेटस ही इस पर फबेगी।
-षाॅर्ट क्राॅप ब्लाउज और लोअर में प्लाजो के उपर जैकेट बेहद डिफरेंट लुक देती है।
-यदि आप थोड़ी फैटी है तो षिफॅान और जाॅजर्ट की स्लीम फीट लगने वाले फैब्रिक की जैकेट ही पहने।
-इन्हे आप अपनी फिगर केा देखते हुए भी बनवा सकती है।
-जैकेटस कट स्लीव्स और फुल स्लीव्स दोनो में ही अच्छा लुक देती है अपनी ड्ेस के अकोर्डिंग ही इन्हे पहनें।
-हमेषा एक कलर की ड्ेस पर ही इन्हे वियर करे नही ंतो इसका लुक सही से उभर कर नहीं आ पाएगा।
फैषन डिजाइनर ममता आनंद से बातचीत पर आधारित
No comments:
Post a Comment