Tuesday, October 3, 2017

कुछ इस तरह करें शॉपिंग



आजकल काॅरपोरेट वल्र्ड में केवल वर्किंग कल्चर ही महत्व नहीं रखता,बल्कि आपकी ड्ेस सेंस भी देखाी जाती है।इसमें कोई ष्षक नहीं कि काम से ही आपकी पहचान बनती है और तरक्की का रास्ता खुलता है।लेेकिन आपका काम बहुत अच्छा होने पर भी अगर बाॅस आपके वेल ड्ेस्ड सहयोगी को ही पसंद करे,तो इसे आप क्या कहेगे?इसका यह मतलब नहीं कि आप ष्षाॅपिंग  के अभियान पर निकल जाएं और महीने भर की तनख्वाह केवल नए कपड़ों की खरीदारी और ब्यूटी पाॅडक्ट्स पर ही फूंक दें।आप अपने बजट के अनुसार भी ष्षाॅपिंग कर गुड लुकिंग प्रफेषनल बन सकते है।
कई लोग ब्रैंडेड आइटम खरीदना चाहते है,लेकिन कीमत देखकर उनका खुमार उतर जाता है।अगर ऐसे हालात में आपकी पाॅेकेट ऐन वक्त पर आपको धोखा दे जाए,तो भी दिल छोटा करने की कोई जरूरत नहीं है।हम आपको ष्षाॅपिंग के कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है,जिससे आप कम कीमत में ब्रैंडेड प्राॅडक्टस खरीदकर अपना जलवा चारों ओर बिखेर सकेंगे।

वाॅडरोब पर ध्यान देे
जाहं तक वर्कप्लेस पर ड्ेस पहनने की बात है तो ब्लैक,वाइट और ब्लू कलर कभी आउटडेटेड नहीें हो सकते।आॅफिस जाने के लिए आप ब्लैक पैंट,वाइट ष्षर्ट ओर फाॅर्मल ष्षूज खरीद सकते हैं।इससे आपको हर तीन महीने बाद खरीदारी नहीं करनी पड़ेगी।आॅफिस में पहनने के लिए पिंक और पर्पल कलर की ड्ेसेज् से परहेज करें।

बेस्ट बारगेन
अगर आपको अभी ब्लैक पैंट की जरूरत नहीं है,लेकिन आपको लगता है कि दो कहीने बाद आपको काली पैंट चाहिए होगी और बाजार में इस समय वह सस्ती मिल रही है तो आप उसे खरीदने मे ंदेर मत कीजिए।समय पर कोई भी चीज सस्ती नहीं मिलती। कभी कभी आप कहां से ष्षापिंग करते हैं,यह मायने नहीं रखता।आपने क्या खरीदा है,यह ज्यादा अहम हो जाता है।आपके कपड़ों का सिलेक्षन आपकी पर्सनैलिटी और टेस्ट के बारे में लोगों को बिना कहे ही सब कुछ बता देता है।



षाॅपर्स डिलाइट
षाॅपिंग के षौकीन समय समय पर लगने वाली सेल,एक्सचेंज आॅफर,कैषबैक गारंटी,मिड नाइट षाॅपिंग,बाई वन गेट वन फ्री जैसे आॅफर्स का फायदा उठा सकते है।इसक ेअलावा,फैक्ट्ी आउटलेट से खरीदारी करना भी अच्छा आॅप्षन है। कुछ लोग रात को डिनर करने के बाद ष्षाॅपिंग पर जाना पसंद करते हैं।इससे उन्हें ट्ैफिक जाम के झंझट से छुटकारा मिल जाता है और दुकानों पर भी भीड़ नहीं रहती।

मौके का फायदा उठाइए
यूथ सीजन कपड़े खरीदने में ही यकीन रखते हैं।कई दुकानों या ष्षोयम में नाइट और स्विमवेयर के अलावा काॅलेज स्टूडेंट्स के लिए ट्ेंडी ड्ेसेज मिल सकती है।इसलिए जल्दी कीजिए और इस सीजन में अपने वाॅर्डरोब को पूरी तरह चेंज कर दीजिएं ।

क्लासिक ब्लेंड आजमाइए
अगर आपकी आंखें मार्केट में अट्ैक्टिव डिजाइन की ड्ेसेज के अलावा कुछ ट्डिषनल डिजाइन के आउटफिट तलाष रही है तो वह आपको आसानी से मिल सकता है क्योंकि आजकल कई बुटिक मधुबनी हैंड पेंटिंग और प्रिंटि।ग से सजे फ्रैबिक्स भी अपने यहां रखने लगें हैं।चाहे आपको मलमल की तलाष हो या काॅटन की या फिर आप सिल्क के कपड़ों के ष्षौकीन हों,बाजार में सब कुछ आसानी से मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post