यदि काॅलेज गोइंग गल्र्स की बात की जा रही है तो उनमे सबसे ज्यादा क्रेज होता है मेकअप में नए नए तरीके अपनाने का। और यदि किसी लड़की के चष्मा लगा है तो वह काफी परेषान रहती है कि चष्मा उसकी खुबसूूरती के आड़े आ रहा है और वो किसी भी तरह का मेकअप अपना नहीं सकती। लेकिन ये सोच कतई गलत है कुछ ऐसे टिप्स हम आपको बता रहे है जिसके जरिए आप भी अट्ैक्टिव नजर आ सकती है-
फ्रेम में वैरायटी-
आजकल चष्मे के फ्रेम में भी काफी अधिक वैरायिटियां आ रही है। ऐसे बहुत से फ्रेम जो ग्लैमरस,स्टाइलिष और बोल्ड लगते है इन्हे आप कैरी करे। अपने फेस कट के अकोर्डिंग इन्हे मार्केट से प्रचेज करे।
आईब्रो हो अट्ैक्टिव-
चष्मा के लगाते समय जरूरी होता है कि आप अपनी आईब्रो को मोटा बनवाएं, इससेे ग्लास लगाने के बाद भी आपकी आंखें सुंदर दिखेगी। अपनी आईब्रो की ग्रोथ ज्यादा न होने दें, टाइम - टाइम पर पार्लर जाती रहें, इससे आपकी आंखों में खालीपन नहीं लगेगा।अपनी भौहों को व्यवस्थित रखें अपनी भौहें साफ रखने तथा अच्छी शेप में रखने से चश्मा पहनने के बावजूद आपकी आंखें विशिष्ट व अच्छी दिखाई देंगी। बीच के खाली स्थान को भरा दिखाई देने के लिए आईब्रो पाउडर व भौहों के सुव्यवस्थित दिखने के लिए ब्रो लाइनर का इस्तेमाल करें।
कन्सीलर से अपनी खामियों को दूर करें-
आपने देखा होगा कि चष्मा लगाने के बाद आपकी आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियाँ या खामियों को उजागर करता है। काले घेरे और दाग-धब्बों से बचने के लिए, हल्के काले घेरों व धब्बों पर थोड़ा सा बूंद भर कन्सीलर रखें। मेकअप स्पंज को इसके साथ मिला लें।
आईषैडो लगाते समय-
जरूरी है कि आप सही आई शेडो का प्रयोग करें वह रंग लगाएं जो आपके चश्मे के फ्रेम का पूरक हो। यदि आप अपनी आंखों व चश्मा दोनों को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो वह शेड चुनें जो आपके चश्मे के फ्रेम के रंग के विपरीत हो। स्वाभाविक दिखाई देने के लिए तटस्थ रंगों को ही अपनाएं।
आईलाइनर हो अट्ैक्टिव
चश्मा पहनने से आंखे छोटी दिखने लगती है, इसलिए आंखों के नीचे और ऊपर दोनों तरफ आईलाइनर लगाएं। चश्मा लगाने के दौरान आप आंखों में विंग्ड शेप या कैट आई शेप में आई लाइनर लगाएं। लाइनर लगाने से आंखें बड़ी लगती हैं। बहुत ज्यादा मोटा आईलाइनर न लगाएं। लाइट आईलाइनर और मोटी आईब्रो आंखों को परफेक्ट बनाता है। आप तेजस्वी दिखाई पड़ें न कि डरावनी।
बोल्ड लिप कलर का प्रयोग करें
आई मेकअप के साथ आप लिप्स पर भी ध्यान दे। इसलिए यदि आप एक भूरे रंग या एक काले रंग का फ्रेम पहनती है,तो गहरे लाल या हाट गुलाबी जैसा गहरा रंग होठों पर लगाने के लिए चुनें। यदि आप रंगीला फ्रेम चुनती हैं,तो गुलाबी जैसे रंग को चुनें।
No comments:
Post a Comment