काॅलेज गल्र्स के लिए हेयर स्टाइल
पफिंग लुक देने के लिए बालों को सबसे पहले स्ट्रेटनिंग मशीन की सहायता से सीधा करें , उसके बाद सामने के बालों में क्रीम तथा जेल का प्रयोग करते हुए बैक कोंबिंग करें और आगे के बालों का उंचा पफ अनाएं, इसके बाद बैक कोंबिंग करके बालों को पिन की सहायता से टाईअप करें । जब बालों का फंट पफ बन जाए तो पीछे के बालों को आप पोनी का रूप दे सकते हैं । यह स्टाइल आपको काॅलेज गर्ल लुक से लेकर स्पाटी लुक तक भी प्रदान करेगा ।
पार्टी हेयर लुक
पार्टी लुक के लिए आप बालों को पूरी तरह से स्ट्रेट करें और फिर स्ट्रेट किए हुए बालों में हाॅट राॅड की सहायता से वेब दें, जब बालों को पूरी तरह से वेब्स मिल जाए तो अपने चेहरे के अनुसार कोई भी मांग निकालकर बालों को हाॅफ टाई कर लें। ध्यान रहे कि हाफ टाई करते समय बालों को ज्यादा टाइट ना बांधें। अपने आपको और अध्ीिक आकर्षक बनाने के लिए आप चाहें तो ड्रेस से मैच करता कोई फलावर लगा सकती हैं।
क्रंची वेट लुक
बालों को क्रंची वेट लुक देने के लिए हेयर क्रीम और पानी की सहायता से आगे के बालों को फलैट लुक देते हुए पीछे पिनअप करें । फिर हल्के हाथों से बालों को मंुटठी में रफली तरीके से उपर नीचे की ओर दबाइए और साथ ही बालों को सेट करने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल भी जरूर करें । अगर आप के पास ड्रायर नहीं है तो आप बालों को कं्रची करने के लिए कल्चर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेड काॅरपेट लुक
रेड काॅरपेट लुक जिसको सबसे ज्यादा गाउनस एवं टाइअप साडी के साथ बनाया जाता है। इस लुक के लिए क्रंची बालों का प्रयोग किया जाता है रेड काॅरपेट लुक के लिए सबसे पहले बालों कोे क्रंची लुक देकर बालों को उंगलियों की सहायता से अव्यवस्थित तरीके से पीछे तथा आगे की तरफ से उठाकर सिर के बीचों बीच बालों को इकटठा कर उसमें कल्चर लगाए और बालों को चारों तरफ हल्का हल्का बिखेर दें। यह लुक आपको एक अलग ही अंदाज में पेश करेगा।
स्वीट सिंपल लुक
सिंपल लुक के लिए बालों को अच्छी तरह से कंघी करके सुलझा लें ,फिर बालों को दो भागों में बाॅट कर स्टेटनिंग मशीन की सहायता से पहले एक भाग के बालों को थोडा थोडा करके स्टेटनिंग मशीन से सीधा करें ं उसी प्रकार दूसरी तरफ के बालों को भी सीधा करें । आप चाहें तो हेयर क्रीम का प्रयोग भी बालों को स्ट्रेट करने के लिए कर सकती हैं । जब सभी बाल स्ट्रेटं हो जाएं तो उन्हें एक बार पीछे की तरफ करके फिर से स्ट्रेटनिंग मशीन का प्रयोग करें । साइड पार्टिशन करके या फिर क्लिप का प्रयोग करके आप खुद को सिंपल और आकर्षक दिखा सकती हैं।
हेयर एक्सपर्ट सिल्वी से बातचीत पर आधारित
No comments:
Post a Comment