Saturday, September 30, 2017

आर्टिफिषल ज्वेलरी आपके बजट के अनुकूल



जब बात ज्वेलरी की हो, तो आज सोने के दाम इतने अधिक बढ़ गए है कि ज्वेलरी खरीदना काफी मुष्किल सा प्रतीत होता है ऐसे में महिलाएं आर्टिफिषयल ज्वेलरी के तरफ काफी अट्ैक्ट हो रही है क्योंकि वह उनके बजट के अनुकूल बैठ पाती है। आज आर्टिफिषल ज्वेलरी की मार्केट में काफी वैरायिटी है जिन्हें  आप अपनी ड्ेसेज के आकोर्डिंग पहन सकती हैं। आईए हम आपको यहां कुछ आर्टिफिषल ज्वेलरी के बारे में बताते हैं-

क्रीस्टल ज्वेलरी
आर्टिफिषल ज्वेलरी में क्रीस्टल ज्वेलरीे का काफी चलन देखा जा रहा है। आज की महिलाएं काफी स्मार्ट हो गई है वे फिल्मों में से इन ज्वेलरी के डिजाइन काॅपी करके जूलरी डिजाइन करवा लेती हैं। इससे वे लेटेस्ट ट्ेंड को फाॅलो करती हैं।इन जूलरी को डिजाइन करने में मुष्किल से 5000 रूप्ये तक का खर्च आता है। साथ ही ये मार्केट में भी आपको 500 से 6000 तक की रेंज में मिल जाएगी।

बीडेड ज्वेलरी
मैचिंग ज्ेवलरी का काफी ट्ेंड चल पड़ा है साथ ही बीडेड ज्वेलरी बहुत से कलर्स मे मार्केट में उपलब्ध है। ये बेहद सस्ती और स्टाइलिष भी है। इनकी कीमत 20 रूप्ये से षुरू होती है। इन्हें आप अपनी ड्ेस से मैच करते हुए पहन सकती हैं। बारिक बीड्स की गले पर कसी हुई माला तो सबकी पसंद है,पर किसी खास मौके पर गले में लटकती बड़े बीड्स की लंबी माला भी आपको खास बना सकती है। या फिर आप गले की खुबसूरती को निखारने के लिए बारिक बीड्स की काफी सारी लड़ियां जो रंग बिरंगी हों को लेकर उन्हें बल दे दें।बलखाते रंगों के उतार चढ़ाव से भरा आपका गला किसी का भी मन मोह लेगा। इनके साथ मैचिंग के ईयररिंग्स और ब्रेसलेट तो काफी अट्ैक्टिव लुक देगे।

थ्रेड ज्वेलरी
धागों का गहने के रूप में उपयोग जिसे आजकल थ्रेड ज्वेलरी कहा जाता है। इसमें हार,मंगलसूत्र,करधनी की डोरियां, लटकनें,कंगन, अंगूठियां आदि बनाए जाते हैं।इन आभूषणों की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महिलाएं अपने कीमती जेवरों ,हार,कन्दौरा ,मंगलसूत्र आदि के लिए भी सोने अथवा चांदी की चेन बनवाने की अपेक्षा अंाकड़ा युक्त डोरी पहनना ही अधिक पसंद करती हैं। यहां एक और फायदा यह भी है कि सामान्य बजट में रंग बिरंगी डोरियां वाले कई सेट आप बनावाकर रख सकती हैं और एक ही पेंडेट को कई तरह की डोरियां के साथ प्रयोग में  ला सकती है।

सेमी प्रिंषियस स्टोंस से तैयार ज्वेलरी
पिछलें कुछ समय से सेमी प्रिंषियस स्टोंस से बनी जूलरी खूब पसंद की जा रही है। यह जूलरी हर ड्ेस से मैच हो जाती है और मार्केट में हर प्राइज रेंज मे ंउपलब्ध है।ये सभी आयु वर्ग की महिलाओं पर अच्छी लगती है। हर कलर मे ंउपलब्ध होना भी इनकी खासियत है। सेमी प्रिषिंयस स्टोंस से तैयार जूलरी साड़ी,स्कर्ट,कुर्ती के साथ कैरी कर सकते हैं। काॅन्टेम्परेरी जूलरी का भी इन दिनों काफी चलन है। जींस पहनी हो या साड़ी,इससे तैयार ब्रेसलेट,नेकलेस, पेंडेंटस,ईयररिंग्स वगैरह ग्लैमरस लुक देते है।

पेपर जूलरी
आप पेपर जूलरी के जरिए अपना षौक पूरा कर सकती है। रिसाइकिल्ड कागज से बनी ज्वेलरी पानी के साथ तैयार की जाती है।पर्यावरण अनुकूल होने के अलावा यह हल्के ज्यादा समय तक चलने वाले और सामान्य दबाव को झेलने मे ंसक्षम होते है। पानी के सम्पर्क पर आने पर यह ज्वेलरी खराब नहीं होती।आजकल ये ज्वेलरी काफी पसंद की जा रही है इस जूलरी में क्रिस्टल स्टोन,कुंदन, ग्लास बीड्स ,पोल्की सेमी पेषियस स्टोंस आादि का इस्तेमाल किया जाता है। इनकी कीमत 45 से 50 रूप्ये से षुरू होती है।

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post