हैण्ड बैग्स
यदि आप किसी पार्टी या ऐसे प्लेस पर जाती हैं।जहां हर किसी महिला की नजर आपके ड्ेसिंग सेंस पर होती है।तो आप सोचती हैं कि आप पूरी तरह वैल मेंटेन हों।सबसे पहले तो आपका ध्यान अपने ड्ेसिंग सेंस और स्लीपर्स पर ही जाता होगा इसके अलावा यदि आपका ध्यान अपने साइड मे लटके बैग पर नहीं है तो ध्यान रखिए आप पूरी फैशनेबल तभी लगेगी जब आपकी हर चीज फैशनेबल हों।आजकल बहुत से डिफरेंट लुक वाले बैग्स चलन में है।ये बैग्स आपके लुक्स पर काफी प्रभाव डालते है। कालेज स्टूडेंटस हो या महिलाएं,हैंड बैग्स सभी की जरूरत में शामिल है।जहां महिलाओं को गिल्टर वाले बैग्स काफी पसंद आते है वहीं यंग गल्र्स इन बैग्स को पसंद नहीें करतीं।क्योंकि इनकी डच्यूरेबिलिटी ज्यादा नहीं होती है। बल्कि ये जनरेशन ग्लैमरस बैग्स को रखकर इठलाना पसंद करती है।
बैग्स फार इन
आजकल छोटे साइज के हैंडी बैग्स काफी लोकप्रिय है।साथ ही एनिमल प्रिंट बैग्स भी बेहद पसंद किए जा रहे हैं।साथ ही फंकी और ट्डी बैग्स फैशन में है।क्लासिक बैग्स महिलाओं में ज्यादा पसंद किए जाते हैं जोकि स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देते है।
सिचुएशन के अकोर्डिंग
जब भी आप मार्केट से बैग खरीदने जाए तो ये देख लें कि ये आपकी पर्सनैलिटी पर सूट कर रहा है या नहीं।आपका आॅफिशियल बैग सिपंल और क्लासिक होना चाहिए। लेकिन ये ध्यान रखें कि इस तरह के बैग्स को किसी पार्टी में नहीं ले जाया जा सकता इसकी जगह आप ग्लिटरिंग और एक्सेसरीज वाले बैग्स इस्तेमाल करें।सिचुएशनल डिमांड के अनुसार बैग्स का चुनाव करना चाहिए।
ए काॅम्पिलमेंट टू युअर फिगर
स्लीपर्स और हैंड बैग्स दोनों ही महिलाओं के बेस्ट फ्रैंड होते हैं।महिलाओं का हैंड बैग दो उददेशय पूरे करते हैं।इनमें मोबाइल,क्रेडिट कार्ड और खासतौर वर रूप्ए रखे जाते हैं।और दूसरा ये फैशन स्टेटमेंट में शामिल किए जाते है।हैंउ बैग्स अकसर आपका मूड,इंडी विजुअलिटी,स्टाइल और स्टेटस बताते हैं।हैंड बैग डिफरेंट शेप और स्टाइल में मिलते है जो आपके फिगर को सूट करते हों आप उन्ही का चुनाव करें।यह चुनाव आपके फिगर को काॅम्प्लिमेंट के साथ प्रेजेंट करेगा और आपके आउटफिट पर भी निर्भर करने वाले बैग्स की बात ही अलग होगी।
बैग्स ड्ेस और फिगर के अनुरूप
यदि आप कैजुअल लुक चाहती है तो बड़े हैंड बैग्स केजुअल लुक देते है जो लूज टाॅप और स्कर्ट पर मैच करते हैं जबकि छोटे बैग जीन्स और क्लोज फिटिंग टोप पर मैच करते हैं।ब्लैक बैग को तो आप किसी भी ड्ेस के साथ पहन सकते है।इवनिंग गाउन के साथ तो ये बैग अलग ही लुक देते है।ड्ेसी हैण्ड बैग अपस्केल ईवनिंग विअर के साथ सूट करते हैं।यदि आपके फिगर पर सूट करते हों तो लार्ज बैग्स भी फैषन में प्रचलित हैं।राउंड और स्क्वेयर षेप के पर्स आप उपयोग कर सकती है,यदि आप स्लिम और हाइटेड है। बाॅटल शेप हैंड बैग का उपयोग मिडिल हाइट की युवतियो को सूट करेंगे।बैग में एडजेस्टमेंट हैंडल्स हों तो आप वेस्ट लाइन के अनुसार उसे सैट कर लें।
कलर्स दे अट्ैक्टिव लुक
पर्स खरीदते समय कलर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।डिफरेंट कलर के हैंड बैग्स आपके आउटफिट से मैच कलर्स को भी अट्ेक्टिव लुक देते है।सिंगल कलर्ड ड्ेस पहनना हो तो मल्टी कलर्ड हैंड बैग का इस्तेमाल सीजन के अनुसार भी किया जा सकता है।
मटेरियल फाॅर हैण्ड बैग्स
लैदर आॅल टाइम फेवरेट है क्योंकि इसे किसी भी आउट फिट और हर सिचुएशन में लिया जा सकता है।लैदर बैग के अलावा भी स्टाइलिश फैब्रिक और स्ट्ा बैग प्रिफर किए जा सकते है।
यदि आप किसी पार्टी या ऐसे प्लेस पर जाती हैं।जहां हर किसी महिला की नजर आपके ड्ेसिंग सेंस पर होती है।तो आप सोचती हैं कि आप पूरी तरह वैल मेंटेन हों।सबसे पहले तो आपका ध्यान अपने ड्ेसिंग सेंस और स्लीपर्स पर ही जाता होगा इसके अलावा यदि आपका ध्यान अपने साइड मे लटके बैग पर नहीं है तो ध्यान रखिए आप पूरी फैशनेबल तभी लगेगी जब आपकी हर चीज फैशनेबल हों।आजकल बहुत से डिफरेंट लुक वाले बैग्स चलन में है।ये बैग्स आपके लुक्स पर काफी प्रभाव डालते है। कालेज स्टूडेंटस हो या महिलाएं,हैंड बैग्स सभी की जरूरत में शामिल है।जहां महिलाओं को गिल्टर वाले बैग्स काफी पसंद आते है वहीं यंग गल्र्स इन बैग्स को पसंद नहीें करतीं।क्योंकि इनकी डच्यूरेबिलिटी ज्यादा नहीं होती है। बल्कि ये जनरेशन ग्लैमरस बैग्स को रखकर इठलाना पसंद करती है।
बैग्स फार इन
आजकल छोटे साइज के हैंडी बैग्स काफी लोकप्रिय है।साथ ही एनिमल प्रिंट बैग्स भी बेहद पसंद किए जा रहे हैं।साथ ही फंकी और ट्डी बैग्स फैशन में है।क्लासिक बैग्स महिलाओं में ज्यादा पसंद किए जाते हैं जोकि स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देते है।
सिचुएशन के अकोर्डिंग
जब भी आप मार्केट से बैग खरीदने जाए तो ये देख लें कि ये आपकी पर्सनैलिटी पर सूट कर रहा है या नहीं।आपका आॅफिशियल बैग सिपंल और क्लासिक होना चाहिए। लेकिन ये ध्यान रखें कि इस तरह के बैग्स को किसी पार्टी में नहीं ले जाया जा सकता इसकी जगह आप ग्लिटरिंग और एक्सेसरीज वाले बैग्स इस्तेमाल करें।सिचुएशनल डिमांड के अनुसार बैग्स का चुनाव करना चाहिए।
ए काॅम्पिलमेंट टू युअर फिगर
स्लीपर्स और हैंड बैग्स दोनों ही महिलाओं के बेस्ट फ्रैंड होते हैं।महिलाओं का हैंड बैग दो उददेशय पूरे करते हैं।इनमें मोबाइल,क्रेडिट कार्ड और खासतौर वर रूप्ए रखे जाते हैं।और दूसरा ये फैशन स्टेटमेंट में शामिल किए जाते है।हैंउ बैग्स अकसर आपका मूड,इंडी विजुअलिटी,स्टाइल और स्टेटस बताते हैं।हैंड बैग डिफरेंट शेप और स्टाइल में मिलते है जो आपके फिगर को सूट करते हों आप उन्ही का चुनाव करें।यह चुनाव आपके फिगर को काॅम्प्लिमेंट के साथ प्रेजेंट करेगा और आपके आउटफिट पर भी निर्भर करने वाले बैग्स की बात ही अलग होगी।
बैग्स ड्ेस और फिगर के अनुरूप
यदि आप कैजुअल लुक चाहती है तो बड़े हैंड बैग्स केजुअल लुक देते है जो लूज टाॅप और स्कर्ट पर मैच करते हैं जबकि छोटे बैग जीन्स और क्लोज फिटिंग टोप पर मैच करते हैं।ब्लैक बैग को तो आप किसी भी ड्ेस के साथ पहन सकते है।इवनिंग गाउन के साथ तो ये बैग अलग ही लुक देते है।ड्ेसी हैण्ड बैग अपस्केल ईवनिंग विअर के साथ सूट करते हैं।यदि आपके फिगर पर सूट करते हों तो लार्ज बैग्स भी फैषन में प्रचलित हैं।राउंड और स्क्वेयर षेप के पर्स आप उपयोग कर सकती है,यदि आप स्लिम और हाइटेड है। बाॅटल शेप हैंड बैग का उपयोग मिडिल हाइट की युवतियो को सूट करेंगे।बैग में एडजेस्टमेंट हैंडल्स हों तो आप वेस्ट लाइन के अनुसार उसे सैट कर लें।
कलर्स दे अट्ैक्टिव लुक
पर्स खरीदते समय कलर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।डिफरेंट कलर के हैंड बैग्स आपके आउटफिट से मैच कलर्स को भी अट्ेक्टिव लुक देते है।सिंगल कलर्ड ड्ेस पहनना हो तो मल्टी कलर्ड हैंड बैग का इस्तेमाल सीजन के अनुसार भी किया जा सकता है।
मटेरियल फाॅर हैण्ड बैग्स
लैदर आॅल टाइम फेवरेट है क्योंकि इसे किसी भी आउट फिट और हर सिचुएशन में लिया जा सकता है।लैदर बैग के अलावा भी स्टाइलिश फैब्रिक और स्ट्ा बैग प्रिफर किए जा सकते है।
No comments:
Post a Comment