घर को एक खास लुक देने के लिए जरूरी है कि घर में आप ऐसे फर्नीचर को रखें जो अट्ैक्टिव होने के साथ कंफरटेबल भी हो। मार्केट पर यदि आप नजर डाले तो बहुत से आपको ऐसे फर्नीचर मिल जाएंगे जो स्टाइलिश के साथ आपकी बजट में होगे। यहां हम आपको बीन फर्नीचर के बारेे में बता रहे है जो डिफरेंट मटेरियल, कलर्स,साइज में मार्केट में उपलब्ध है साथ ही आपकी बजट देखते हुए कंफर्टेबल है आईए जाने-
बीन चेयर
यदि आप घर के लिए चेयर खरीदने जा रही है तो बीन चेयर खरीदे। इसका स्टफ इतना सौफट होता हैै कि इस पर बैठने पर आप काफी रिलेक्स फिल करेंगी। साथ ही ये स्टाइलिश लुक देगी। डिफरेंट साईज,शेप और कलर्स में मार्केट में ये उपलब्ध है। घर के कोने में लगी ये चेयर काफी माॅर्डन लुक देगी। और आप देखेंगी आपके घर का लुक ही चेंज हो गया है।
प्राइज-2000 से लेकर 4000 हजार तक
किडस के लिए बीन बैग्स
यदि आप किडस के बर्थ डे पर कुछ गिफट करना चाहते हो तो बिन बैग्स ले सकते है। ये बच्चों अच्छे लगते है। साथ ही ये हर ऐज ग्रुप के बच्चो के लिए डिफरेंट स्टाइल,साइज और कलर में मार्केट में उपलब्ध है। डिफरेंट थीम्स जैसे एनीमल्स,ट्ी,फलावरस में आपको ये मिल जाएंगे। और आपके कीड्स के रूम में ये काफी अच्छे लगेगे।
प््रााइज- 400 से लेकर 600 सौ तक
बीन काउच
इस बीन बैग काउच को आप अपने बेडरूम में रख सकते है यदि आपकी वाॅल का कलर रैड है तो रेड काउच रखें काफी हाॅट लगेगा। काउच के साथ इसी मटेरियल का स्टूल आता है जिस पर पैर रखकर आप काफी रिलैक्स फिल करते है। साथ ही टीवी देखना हो या फिर लेपटोप पर वर्क करना हो आराम से कर सकेंगे।
प्राइज-2500 से लेकर 4000 तक
सोफा
ड्ाइंग रूम में सोफा बहुत अहम होता है। क्योंकि सभी की नजर सोफे पर ही जाती है। तो आप बीन सोफा घर में ले आए ये घर को एक माॅर्डन लुक देगा साथ ही गेस्ट आपकी तारीफ करे बिना न रह पाएंगें। इंटीरियर को ध्यान में रखते हुए बीन सोफा मार्केट से खरीदें। यदि आप लेदर मटेरियल में इन्हे खरीदेंगे तो ये आपके ड्ाइंगरूम को रीच लुक देगा।
प्राइज-12000से लेकर 15000 तक
बैडस
हमेशा बैडस मटेरियल ऐसा हो जिस पर लेटने पर आप रिलेक्स फिल करे साथ ही आप सुकून की नींद सो सके। यदि आपके घर में ज्यादा स्पेस नहीं है तो इनमें सोफा कम बैड भी आ रहा है जिससे आप दोनो तरह से यूज कर सकते है। बच्चों को तो इन पर सोने में बेहद मजा आएगा। आजकल लोगो के पास फलैटस हो गए जिसमें ये बैडस अच्छा लुक देते है साथ ही जगह भी कम घेरते है। ये बहुत से स्टाइल एण्ड कलर्स में आपको मार्केट मिल जाएंगे।
प्राइज-10000 से लेकर 16000 तक
आउटडोर बीन फर्नीचर
यदि आप गार्डन या बालकनी में फर्नीचर रखना चाहते है तो बीन फर्नीचर रखें। इनका मटेरियल ऐसा होता है जो धूप और बारिश मे खराब नहीं होता है। साथ ही ये वाॅशएबल भी होते है। साथ ही इतने हल्के होते है कि आप इन्हे कहीं भी ले सकते है।तो देर की किस बात की ले आए अपने घर बीन फर्नीचर।
प््रााइज-800 से लेकर 1000 तक
एक्सेसरीज
बीन फर्नीचर में सोफे और चेयर के कवर अलग से मिल जाते है। जैसे यदि आपको फर,लेदर,काॅटन,वैलवेट आदि बहुत से मटेरियल में मिल जाएंगे जिन्हे आप घर में हर कमरे के हिसाब से कलर और इंटीरियर को देखते हुए कर सकती है।
इस तरह ध्यान रखें इनका-
-यदि बीन सोफा और चेयर के कवर अलग से है और साथ ही इन पर किसी तरह के दाग धब्बे लग गए है तो आप इन्हे ड्ाइक्लीन कराएं। क्योंकि इनको साफ सुथरा रखना भी बेहद आवश्यक है।
-दाग धब्बे पर ध्यान दे कि किस तरह के है और उसी के अकोर्डिंग उन्हे साफ करे।
-ज्यादातर कवर्स काॅटन के होते है तो आप इन्हे घर में भी आसानी से धो सकती है। सही डिटरजेंट का यूज करें।
-इन पर यदि कवर नहीं चढ़े है साथ ही ये लेदर के है तो आप इन्हे रफ कपड़े से साफ कर सकती है।
-इनडौर बीन फर्नीचर तेज धूप से बचाना चाहिए क्योंकि इनका कलर फेड होने का डर रहता है। और फिर ये आपके किसी यूज के नहीं रह जाएंगे।
साथ ही इनकी सौफटनेस बनी रहे।
-लेदर फैब्रिक में स्क्रैच पड़ने का काफी डर रहता है साथ ही यदि आपके घर पैटस है तो उन्हे इस पर चढ़ने से रोके।
-ध्यान रखें यदि बीन फर्नीचर में कही होल हो जाए तो उसे जल्दी ही रिपेयर कर ले नही ंतो वो बेकार हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment