जब आप थक हार के घर लौटती है तो चाहती है सुकून भरी नींद। और वो आराम आपको बेडरूम में ही मिलता है। बैडरूम का माहौल शांत और खुशनुमा नहीं होगा तो आपको आराम नहीं मिल पाएगा। साथ ही सबसे ज्यादा जरूरी है आपके बेड आरामदायक होना। आज मार्केट मे ंबेड की ढेरो वैरायिटियां है जो आपके बेडरूम के स्पेस और बजट दोनों के अकोर्डिंग है। तो बना लिजिए अपने बेडरूम को सुकूनदायक।
एडजस्टेबल बेड
यह बेड उन लोगों के लिए उपयोगी है,जिन्हें चलने फिरने में परेशानी होती है। इस बेड को आप अपने सहूलियत के अनुसार एडजस्ट कर सकती है। यहि नहीं,इसमें आसानी से चलने वाला एक स्विच लगा होता है। आप बिना किसी परेशानी के इस एडजस्टेबल बेड को अपनी सहूलियत के अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं। ऐसे में यह बेड कम जगह में भी बहुउपयोगी साबित होता है। ये आपको 5000 से लेकर 30000 तक की रेज मे मिल जाएंगे।
प्लेटफाॅर्म बेड
यदि आप अपने बेडरूम को कैजुअल लुक देना चाहती है,तो बेशक इस प्लेटफाॅर्म बेड से अपने बेडरूम को सजा सकती है। पाइन वूड और डीप पाॅलिश वूड और डीप पाॅलिश वूड से बने बेड आजकल फैशन में भी है। नैचुरल रंग की बेडशीट के साथ जरी व कढ़ाई वाले तकिये से सजाने के बाद यह बेड काफी आकर्षक लगता है। ये बेड आपको 7000 के आस पास मिल जाएगा।
महाराजा बेड
यह बेड परंपरागत भारतीय एथनिक शैली को दर्शाता है।यदि आप घर में शाही अंदाज का एहसास कराना चाहती है,तो महाराजा बेड आपके इस शौक को पूरा कर सकता है। लेकिन इस तरह के बेड के लिए कमरा बड़ा होना चाहिए। डार्क वूड पाॅलिश से बने इस बेड को एंटिक लुक देने के लिए नक्काशी पर जोर दिया गया है,जो आपके कमरे की सजावट मे चार चांद लगा देंगे। इसकी रेंज 25000 से शुरू होती है।
लेदर बेड
लेदर से बनी चीजों का फैशन तेा बहुत पहले से ही है,लेकिन आजकल इसका इस्तेमाल घर के फर्नीचर मे भी होने लगा है। सोफा से लेकर बेड तक भी लेदर से बनाए जाने लगे है। हां अपने बेडरूम को कुछ अलग दिखाना चाहती हैं,तो लेदर फर्नीचर आपकी मदद कर सकता है।इसकी रेंज 4000 से शुरू होती है।
फोर पोस्चर बेड
इस तरह के बेड आपके बेडरूम को लग्जीरियस लुक देते है। इसमें संुदर लेस और पारदर्शी कपड़े लगे होते है,जिससे यह बेड किसी फाइव स्टार होटल के कमरे जैसा एहसास कराता है। फैंसी होने के साथ यह मच्छर से भी बचाता है। यदि आप अपने बेडरूम को पेस्टल व साॅफट लुक देना चाहती हैं,तो यह बेड आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ये 10000 तक की रेंज में मार्केट में मिल जाएगा।
स्टैंर्डड वूडन बेड
आमतौर पर इस तरह का बेड हर घर में होता है। इस तरह के बेड केा आप किसी भी रूप में सेट कर सकती है। अलग अलग डिजाइन के इस बेड का इस्तेमाल बेडरूम के साथ हाॅल में भी कर सकती है। इससे नीचे के खाली स्पेस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रिंटेड बेड कवर व रंग बिरंगे तकिये से सजा बेड पीली रोशनी में कमरे को लग्जीरियस लुक देता है। ये 23000 में काफी अच्छा आ जाता है।
सोफा कम बेड
अगर आपके कमरे का साइज छोटा है या हाॅल में बेड के साथ सोफा रखना चाहती है,तो ऐसे में सोफा वाला बेड अच्छा विकल्प हो सकता है ंरात मे ंसोने के लिए इसे बेड का रूप दे सकती है। ये आपको 15000 तक की रेंज में मिल जाएगा।
आयरन बेड
फर्नीचर के रूप में आयरन रांड का उपयोग अब घर के साजो समान के लिए होने लगा है। अपने कमरे को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो बेशक आप राॅड फर्नीचर ले सकती है। ये 5000 से 25000तक की रेंज में मिल जाएंगें।
No comments:
Post a Comment