Saturday, September 30, 2017

फैशनेबल स्लिव्स....


ब्राइट कलर्स और मन को भा जाने वाले प्रिंटस सूट और साड़ियों में खूब पसंद किए जा रहे है। लेकिन जब स्टाइल की बात आती है तो सूट और साड़ी के ब्लाउज दोनो में डिजाइनर स्लीव्स काफी इन है। जिससे आप सिंपल से स्टाइलिश बन जाती है। यहां हम आपको बता रहे है कि आप किस तरह सूट और ब्लाउज मे डिजाइनर स्लीव्स बनवा सकती है-

फूल स्लीव्स
आजकल फूल स्लीव्स काफी इन है इनमे काफी पैटर्न देखने को मिल रहे है जिसे आप अपनी साड़ी और सूट के अकोर्डिंग बनवा सकती है-

डिजाइनर नेट
यदि आपकी साड़ी या सूट काफी सिंपल है और आप चाहती है  कि वे डिजाइनर लुक दे तो आप ब्लाउज या सूट की स्लिव्स के लिए डिजाइनर नेट यूज करे आप देखेंगी कि आपकी ड्ेस की लुक ही चेंज हो गई। डिजाइनर नेट में काफी सारी वैरायिटी और पैटर्न मार्केट में अवलेबल है।

ब्रासो
सूट और ब्लाउज में यदि आप ब्रासो की स्लिव्स लगवाती है तो वे पार्टी वियर लुक के साथ एक हाॅट लुक देगा। इसमें भी बहुत सी वैरायिटी आती है। डाॅट प्रिंट और फलोवर प्रिंट काफी पसंद किए जा रहे है।

नेक एंड लाॅन्ग ट्ांसपेंरट स्लिव्स
यदि आप बोल्ड दिखना चाहती है तो नेक और स्लिव्स मेें ट्ांसपेरंट फेब्रिक का यूज करे। इसमें आप प्लेन नेट और शिफोन जैसे फैब्रिक का यूज कर सकती है। साथ ही ब्राइट कलर्स और ट्ांसपेरंट फैब्रिक आपको मार्डन बना देगा। इनके जरिए आप रेट्रो व बोल्ड लुक बखूबी आजमा सकती हैं।

लाइक्रा
आपने कभी गौर किया होगा कि बाॅलीवुड एक्ट्ेस काफी फिटेड स्लिव्स पहनती है और आपकी स्लिव्स उतनी फिटेड नहीं होती । यदि आप भी चाहती है फिटेड फूल स्लिव्स तो लाइक्रा फैब्रिक की स्लिव्स बनवाए ये काफी स्ट्ेचेबल होता है और आपकी स्किन से चिपक जाता है। इसमें काफी कलर्स और डिजाइन मार्केट में अवलेबल है।

प्रिंटेड स्लिव्स
सूट या साड़ी के प्रिंट के अकोर्डिंग आप सिल्क या शिफोन में प्रिंटेड स्लिव्स लगवा सकती है। ये भी काफी अच्छा लुक देती है। यदि आपकी साड़ी या सूट में लाइनो वाला डिजाइन है तो आप फलोवर प्रिट की स्लीव्स लगवाती है तो वे काफी अच्छा लुक देगी।

प्लेन फूल स्लीव्स
यदि आप सिर्फ प्लेन फूल स्लीव्स को पहनना चाहती है तो प्लेन नेट लगवा सकती है साथ ही इसके साथ सूट या साडी से मैच करती हुई पाइपिंग या बार्डर लगवा सकती है वे भी काफी अच्छा लुक देता है। और यदि आप वेलवेट का ब्लाउज कैरी कर रही है तो उसमें भी फूल स्लीव्स बनवा सकती है साथ ही वेदर चेंज हो रहा है तो ये आपको सूट भी करेगी।

क्वाटर स्लीव्स
आजकल सूट और साड़ी में क्वाटर स्लीव्स भी काफी इन है। यदि आप क्वाटर स्लीव्स कैरी करती है तो ये आपके लुक को डिफरेंट बना देती है। कई महिलाएं फूल स्लीव्स नहीं पहन पाती है तो वे क्वाटर स्लीव्स ट्ाई कर सकती है। क्वाटर स्लीव्स में भी आप डिजाइनर नेट,लाइक्रा,प्लेन नेट,प्रिंटेड फैब्रिक अपना सकती है।

पफ स्लीव्स
पफ स्लीव्स भी ब्लाउज में एक डिफरेंट लुक देती है। लेकिन यह ध्यान देना काफी जरूरी है कि आपकी हेल्थ कैसी है यदि आपकी बाजू मोटी है तो आप पर ये स्लीव्स सूट नहीं करेगी।

एम्ब्रायडी स्लिव्स
नेट की स्लिव्स हो या शिफोन की यदि उसमें  आपको हैवी लुक चाहिए तो एम्ब्रायडरी करवा सकती है। फूल स्लिव्स में आगे की तरफ हाफ स्लिव्स पर आप कलरफूल या सूट और साड़ी से मैच करती हुई एम्ब्रायडरी करवा सकती है। या फिर पैच का इस्तेमाल कर सकती है इनकी कई वैरायिटी मार्केट में अवलेबल है। क्वाटर स्लिव्स में बूटियों वाली एम्ब्रायडरी काफी अच्छा लुक देती है साथ ही इसमें स्टोन का यूज किया जाता है जिससे ये काफी अट्ैक्टिव लगती है ।

इन बातों पर ध्यान दें-
-हमेशा ध्यान दे फैब्रिक चुभने वाला नहीं होना चाहिए साथ ही आरामदायक हो।
-हाथों की शेप के अकोर्डिंग स्लिव्स बनवाए यदि आपके हाथ पतले है तो क्वाटर स्लिव्स आप पर खूब जमेगी।
-मोटी बाजुओं वाली महिलाओं को कड़क या फूले हुए फैब्रिक की बजाए साॅफट फैब्रिक पहनना चाहिए जिससे कि बाजुए मोटी न नजर आए।
-साड़ी या सूट के वर्क और फैब्रिक के अकोर्डिंग ही स्लिव्स बनवाए साथ ही ओकेजन को ध्यान में रखे।


No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post