यदि आप मेकअप में चल रहे हर ट्ेंड को अपनाना चाहती है तो कलर्स पर ध्यान दे। क्योंकि मेकअप में कलर्स बहुत मायने रखते है। ब्लू और ग्रीन कलर्स की तो जैसे धूम मची हुई है। काॅलेज गल्र्स हो या वर्किंग वूमेन्स सभी को ये कलर्स मन भा रहे है। आप भी ब्लू और ग्रीन के ट्ेंड को फोलो करना चाहती है। तो हम आपको बताते है कैसे मेकअप में इन्हे अपनाएं।
आईलाइनर
ब्लैक आईलाइनर के अलावा आप ब्लू और ग्रीन आईलाइनर को अपनी मेकअप किट में शामिल करें। कोई भी ड्ेस हो सभी ये काफी हाॅट लुक देते है। और आपकी आंखों का जादू भी दूसरों पर चला देगा। यदि आप इसे आंख के उपर और नीचे दोनो तरफ लगाएंगी तो काफी अट्ैक्टिव लुक देगा।
वैसे तो आप इसे किसी भी ड्ेस के साथ लगा सकती है। लेकिन यदि आप पिंक कलर की ड्ेस या साड़ी पहन रही है तो ये काफी अच्छा लुक देता है।
और यदि आपकी ड्ेस ग्रीन या ब्लू है तो मैचिंग की तो बात ही अलग है।
लिपस्टिक
ब्लू और ग्रीन आईलाइनर लगाते समय आप इस बात पर ध्यान दें कि लिपस्टिक के पिंक से लेकर पर्पल तक शेडस अपनाएं। रेड कलर को तो अवाॅइड ही कर दें। आजकल नेचुरलस कलर इन है तो लिप्स पर उनमें से कोई कलर लगाएं जैसे पीच कलर इत्यादि। साथ ही मेकअप में बेस बिल्कुल नेचुरल दिखना चाहिए।
आईशैडो
यदि आप ब्लू और ग्रीन कलर का आइलाइनर नहीं लगाना चाहती तो आईशैडो लगाएं इसके साथ आप ब्लैक कलर का लाइनर लगाएंगी तो सही रहेगा। यह लुक आंखों को झिलमिलाता इफेक्ट देगा।आंखों पर पहले ब्लू व ग्रीन षैडो को मिक्स कर के लगाएं। यदि ब्लू लाइनर यूज करना चाहती है तो ब्लू मैटेलिक आईलाइनर से आंखों की षेप केा डिफाइन करें। फैषनेबल लुक के लिए बरौनियों को कलरफुल ज्वैल्स से हाईलाइटर करें।
मस्कारा
मस्कारा जो हल्की पलको को भी भरा बना कर आख्ंाो को अट्ेक्टिव बना देता है। इसमें यदि आप ब्लू या ग्रीन कलर यूज करना चाहती है तो आप उसी कलर के लैंस को लगाएं फिर देखिए आपकी आंखे कितनी खुबसूरत दिख उठेगी। इसके साथ आप चाहे तो इसी कलर का लाइनर और आईशैडो भी यूज कर सकती है।
आईब्रो
मेकअप को यदि आप और भी अलग लुक देना चाहती है तो आईब्रोज और पलकों पर एक ही कलर का यूज करें। साथ ही आईलाइनर भी मैचिंग का आप लगा सकती है।
नेल पेन्ट
लिपस्टिक और नेलपेंट के लिए गल्र्स क्रेजी हैं। हल्की लिपस्टिक और नेलपेंट लगाना उनके डेली कॉस्मेटिक में शामिल है। अब बात आती है कि फेवरेट कलर की। हर चीज का एक ट्ेंड होता है। उस ट्ेंड को देखतें ही उस कलर की डिमांड होती है। रेग्यूलर से हट कर कुछ नया ट्ाय करना चाहिए। ब्लू और ग्रीन कलर्स को अपनाए। ये काफी ट्ेंड में है आप इन्हे ट्ाय कर सकती है। और अलग लग सकती है। और आपकी ब्लू और ग्रीन ड्ेस तो जैसे और भी खुबसूरत लग उठेगी।
ब्लू एंड ग्रीन का राज
ब्लू और ग्रीन के कई शेड्रस ट्रेंड में हैं ं रेड और मैरून का यूज कम हो गया है। यदि आप डीप शेड में ग्रीन कलर पहनना चाह रही है तो यह तभी पहनना ठीक रहेगा, जब कोई विशेष अवसर हो। अगर आप और कैजुअल लुक चाहते हैं तो नीला या हल्के रंग देख सकते हैं।
इन बातों रखें ख्याल
-ब्लू और ग्रीन कलर ज्यादातर फेयर काम्प्लैक्शन पर ज्यादा अच्छा लगता है हो सके तो वो ही इसे ट्ाई करे।
-हमेशा अच्छी कम्पनी का कास्मैटिक ही खरीदे। क्योंकि वो ज्यादा इफेक्ट देते है साथ ही ज्यादा देर तक टीके रहते है।
-कुछ ऐसी ड्ेस जैसे पिंक,व्हाइट,ब्लैक इन पर आप ब्लू और ग्रीन कलर का आइलाइनर लगाने में सोचे नहीं ये अट्ैक्टिव लुक देगा।
-लैंस को हमेशा लाइनर या मस्कारा से मैच करते हुए ही लगाएं।
-ग्रीन या ब्लू कलर के साथ हमेशा मेकअप लाइट होना चाहिए। क्योंकि इसके साथ डार्क मेकअप काफी भददा लगता है।
-लिपस्टिक का कलर लाइट रखेंगी तो अच्छा इफेक्ट देगी।
ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से बातचीत पर आधारित
No comments:
Post a Comment