पारुल अपने कमरे में लैपटॉप पर काम कर रही थी. जब मां ने देखना चाहा कि वो क्या कर रही है, तो वो लैपटॉप को छुपाने की कोशिश करने लगी. मां की नज़र लैपटॉप पर खुले फेसबुक पर गई, पारुल किसी से फेसबुक पर चैट कर रही थी. बस, फिर क्या था, मां ने चिल्लाना शुरू कर दिया, “कल तुम्हारा पेपर है, पिछली बार भी तुम्हारे नंबर कम आए थे और तुम हो कि…” पारुल ने मुंह बनाते हुए अपना काम चालू रखा जैसे कि उसने कुछ सुना ही ना हो. फिर मां यह कहते हुए बाहर चली गईं कि “तुमसे कुछ कहने का फ़ायदा तो है नहीं, तुम कुछ समझती तो हो नहीं. ज़रा अपने पड़ोस की निर्मला आंटी की लड़की से कुछ सीखो…” पारुल को यह सुनकर बहुत बुरा लगा. दरअसल, वो फेसबुक पर अपनी सहेली से अगले दिन के पेपर की तैयारी को लेकर ही बात कर रही थी और उसने मां को इसके बारे में इसलिए नहीं बताया, क्योंकि वे इस तरह से पढ़ाई करने को बकवास मानती थीं. ऐसा कई बार होता है कि हम बिना कुछ जाने-समझे कभी भी अपने बच्चों पर बिफ़र पड़ते हैं, जिसका टीनएज बच्चों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
आजकल के किशोरों से बात करने का मतलब काफ़ी मेहनत-मशक्कत करना है. टीनएज बच्चों पर हुए एक रिसर्च के अनुसार, हम दिनभर में टीनएज बच्चों से ऐसी कई बातें कहते हैं, जिनका सकारात्मक की बजाय नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनमें से मुख्य सात बातों पर यहां एक नज़र डालेंगे.
आजकल के किशोरों से बात करने का मतलब काफ़ी मेहनत-मशक्कत करना है. टीनएज बच्चों पर हुए एक रिसर्च के अनुसार, हम दिनभर में टीनएज बच्चों से ऐसी कई बातें कहते हैं, जिनका सकारात्मक की बजाय नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनमें से मुख्य सात बातों पर यहां एक नज़र डालेंगे.
1. जब मैं तुम्हारी उम्र की थी…
जब मैं तुम्हारी उम्र की थी. इतनी आज्ञाकारी और संस्कारी थी कि अपने माता-पिता को कभी पलटकर जवाब नहीं देती थी. मुझे तुम्हारी उम्र में खाना बनाना, कपड़े धोना… सब कुछ आ गया था. परेशानी इस तरह की पुरानी कहानियों को बताने में नहीं है, बल्कि बच्चों को कहानियां सुनना अच्छा लगता है और इसका उन पर अच्छा प्रभाव भी पड़ता है. लेकिन बहुत-से बच्चे इस तरह की बातें सुनते ही यह मतलब निकालने लगते हैं कि उनके पैरेंट्स उनको सुनाने के लिए ऐसा कह रहे हैं. वे अभी भी अपने उसी पुराने ज़माने में जी रहे हैं और आगे नहीं बढ़ रहे हैं. या फिर जो कमियां उनके समय पर रहीं, अभी भी बार-बार उन्हीं का अफ़सोस ज़ाहिर करते रहते हैं. आज के कंप्यूटर युग में टीनएजर की सोच बहुत आगे बढ़ चुकी है. ये ना समझें कि वे आपको सुनते नहीं, बल्कि वे वो सब कुछ सुनते हैं, जो आप उनको सुना रहे हैं. हां, वे उन बातों पर अमल करें या नहीं, यह और बात है.
एक्सपर्ट की सलाहः इस तरह कहने की बजाय आप कह सकते हैं कि मैं भी तुम्हारी तरह इस दौर से गुज़र चुकी हूं. इस समय बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. क्या तुम मुझे बताओगी कि तुम्हारे मन में क्या चल रहा है?
एक्सपर्ट की सलाहः इस तरह कहने की बजाय आप कह सकते हैं कि मैं भी तुम्हारी तरह इस दौर से गुज़र चुकी हूं. इस समय बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. क्या तुम मुझे बताओगी कि तुम्हारे मन में क्या चल रहा है?
2. ज़रा सीखो उससे कुछ…
पैरेंट्स ये वाक्य भी कई बार अपने बच्चों से कहते हैं कि फलां से सीखो यानी किसी दूसरे से तुलना या फिर उसका उदाहरण ज़रूर देते हैं. लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हर इंसान अपना अलग व्यक्तित्व लेकर पैदा होता है. आपकी तुलनात्मक बातें आपके टीनएज बच्चे में सुधार लाने की जगह उसके आत्मविश्वास को और भी कमज़ोर बना सकती हैं.
एक्सपर्ट की सलाहः तुलना करने की बजाय आप यह कह सकते हैं- “बेटा, हर इंसान अपने आपमें कंप्लीट नहीं होता, पर आप अपने व्यक्तित्व में और भी निखार ला सकते हो. अपनी अच्छाइयों को उभारकर व कमियों को दूर करके.” इस तरह आप उसे उसकी अच्छाइयों और कमियों दोनों के बारे में बता सकते हैं.
एक्सपर्ट की सलाहः तुलना करने की बजाय आप यह कह सकते हैं- “बेटा, हर इंसान अपने आपमें कंप्लीट नहीं होता, पर आप अपने व्यक्तित्व में और भी निखार ला सकते हो. अपनी अच्छाइयों को उभारकर व कमियों को दूर करके.” इस तरह आप उसे उसकी अच्छाइयों और कमियों दोनों के बारे में बता सकते हैं.
3. क्या तुम्हें लगता है कि बस तुम्हारे पास ही प्रॉब्लम्स हैं…?
आपकी बेटी आपके पास ग़ुस्से से आती है और कहती है, “मम्मी, आज किसी ने मेरी हेयर स्टाइल की तरफ़ ध्यान ही नहीं दिया.” यह कहती हुई बिना कुछ खाए-पीए अपने कमरे में जाकर रोने लगती है. आप अपने मन में सोचेंगी कि जीवन में इतनी परेशानियां हैं और यह इतनी-सी बात पर परेशान है. यदि आप अपने बीते कल को देखेंगी, तो पाएंगी कि कभी आप भी इसी तरह की छोटी-छोटी बातों पर बेवजह परेशान हो जाया करती थीं. जो प्रॉब्लम आपको बहुत छोटी लगती है, वही उनके लिए इतनी बड़ी होती है कि मानो उनकी दुनिया ही बरबाद हो गई हो. जैसे कामवाली बाई के न आने की ख़बर आपको हिला देती है, पर आपके पति को लगता है, बस, इतनी-सी बात?
एक्सपर्ट की सलाहः सबसे पहले अपने टीनएज बच्चे की पूरी बात बिना रोके-टोके सुनें. साथ ही वो किस मनोस्थिति और परेशानियों से गुज़र रहा है, उसे समझने की कोशिश करें. फिर उसी अनुसार उसे स्थिति और सच्चाई के बारे में धैर्य से समझाते हुए हर पहलू से अवगत कराएं.
एक्सपर्ट की सलाहः सबसे पहले अपने टीनएज बच्चे की पूरी बात बिना रोके-टोके सुनें. साथ ही वो किस मनोस्थिति और परेशानियों से गुज़र रहा है, उसे समझने की कोशिश करें. फिर उसी अनुसार उसे स्थिति और सच्चाई के बारे में धैर्य से समझाते हुए हर पहलू से अवगत कराएं.
4. मेरे पास तुम्हारी बकवास बातों के लिए व़क्त नहीं…
आप अपने काम में उलझी हुई हैं और आपका टीनएज बच्चा आपसे आकर अपने फ्रेंड की जन्मदिन की पार्टी का पूरा ब्योरा बताता है कि क्या-क्या किया, कैसे कपड़े पहने थे आदि. आप कहती हैं, “मेरे पास अभी तुम्हारी इस तरह की फ़िज़ूल बातों के लिए व़क्त नहीं है.” उसका सारा जोश वहीं ठंडा पड़ जाता है. यह सोचते हुए कि मम्मी के पास तो मेरे लिए समय ही नहीं है. वो चुपचाप जाकर कमरे में बैठ जाता है. इसी तरह धीरे-धीरे मानसिक रूप से वो आपसे दूर होता चला जाता है.
एक्सपर्ट की सलाहः कोशिश करें कि उसकी बातें सुने बिना कोई टिप्पणी न करें और यदि आप सच में कोई ज़रूरी काम कर रही हैं, जिसे टाला नहीं जा सकता, तो उसे अपनी स्थिति के बारे में बताएं और उससे बातचीत करने का एक समय निश्चित कर लें.
एक्सपर्ट की सलाहः कोशिश करें कि उसकी बातें सुने बिना कोई टिप्पणी न करें और यदि आप सच में कोई ज़रूरी काम कर रही हैं, जिसे टाला नहीं जा सकता, तो उसे अपनी स्थिति के बारे में बताएं और उससे बातचीत करने का एक समय निश्चित कर लें.
5. जैसा मैं कहती हूं, तुम्हें वैसा ही करना होगा, आख़िर मैं तुम्हारी मां हूं…
किशोरों के माता-पिता होने के नाते हम अक्सर ये सोचते हैं कि हमारे बच्चों को दुनिया की
कोई समझ नहीं है, न उनमें आगे बढ़ने की कोई उमंग है और न ही उनके जीवन का कोई मक़सद. लेकिन देश में हुए एक सर्वे में किशोरों से पूछे गए सवालों के जवाब से यह पाया गया कि ज़्यादातर किशोर अपने भविष्य को लेकर काफ़ी सचेत और सतर्क हैं. साथ ही वे ख़ुद के करियर से संबंधित भविष्य की संभावनाएं, पॉलिसी, स्कोप आदि के बारे में कंप्यूटर पर सर्च करते रहते हैं. लेकिन अभी भी उनका दिमाग़ इतना विकसित नहीं हुआ होता कि वे कोई बड़ा फैसला ले सकें.
एक्सपर्ट की सलाहः आप बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी भविष्य की प्लानिंग के बारे में उनसे सुनें और फिर उनसे उस विषय पर क़िताब और इंटरनेट द्वारा जानकारी हासिल करने को कहें. इससे उन्हें पता चलेगा कि वो उस विषय पर अपना करियर बना सकते हैं या नहीं, क्योंकि आपसे बेहतर वो अपने आपको जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं, क्या नहीं.
कोई समझ नहीं है, न उनमें आगे बढ़ने की कोई उमंग है और न ही उनके जीवन का कोई मक़सद. लेकिन देश में हुए एक सर्वे में किशोरों से पूछे गए सवालों के जवाब से यह पाया गया कि ज़्यादातर किशोर अपने भविष्य को लेकर काफ़ी सचेत और सतर्क हैं. साथ ही वे ख़ुद के करियर से संबंधित भविष्य की संभावनाएं, पॉलिसी, स्कोप आदि के बारे में कंप्यूटर पर सर्च करते रहते हैं. लेकिन अभी भी उनका दिमाग़ इतना विकसित नहीं हुआ होता कि वे कोई बड़ा फैसला ले सकें.
एक्सपर्ट की सलाहः आप बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी भविष्य की प्लानिंग के बारे में उनसे सुनें और फिर उनसे उस विषय पर क़िताब और इंटरनेट द्वारा जानकारी हासिल करने को कहें. इससे उन्हें पता चलेगा कि वो उस विषय पर अपना करियर बना सकते हैं या नहीं, क्योंकि आपसे बेहतर वो अपने आपको जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं, क्या नहीं.
6. तुम पछताओगे एक दिन…
इस तरह की बात वही लोग कह सकते हैं, जिनके साथ इस तरह की घटना हुई हो यानी वे अपने बीते हुए कल की पुनरावृत्ति होते देख सकते हैं. आपकी इन गहरी बातों को आपका टीनएज बच्चा नहीं समझ पाएगा और आपके ऐसा कहने से उसे ग़ुस्सा ज़रूर आएगा.
एक्सपर्ट की सलाहः इस उम्र में किशोर केवल आज को देखते हैं. उन्हें बस पार्टीज़ में की गई मौज़-मस्ती समझ में आती है. उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं कि आज की गई पार्टी का असर आनेवाले सालों में क्या होगा. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप उनसे आज के संदर्भ को लेकर ही बात करें. उनकी पूरी ज़िंदगी पर इसका क्या असर होगा, इस बात पर चर्चा न करें.
एक्सपर्ट की सलाहः इस उम्र में किशोर केवल आज को देखते हैं. उन्हें बस पार्टीज़ में की गई मौज़-मस्ती समझ में आती है. उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं कि आज की गई पार्टी का असर आनेवाले सालों में क्या होगा. इसलिए बेहतर यही होगा कि आप उनसे आज के संदर्भ को लेकर ही बात करें. उनकी पूरी ज़िंदगी पर इसका क्या असर होगा, इस बात पर चर्चा न करें.
7. आज दिनभर स्कूल में कैसा रहा?
निखिल के घर में घुसते ही मां ने पूछा, “निखिल, स्कूल में आज क्या सीखा?” निखिल ने चिढ़ते हुए प्रश्न से ही जवाब दिया, “कैसा रहता है स्कूल में दिन? होता ही क्या है स्कूल में सीखने को?”
एक्सपर्ट की सलाहः बच्चे को थोड़ी देर रिलैक्स करने दें और फ्रेश होने और भोजन करने के बाद आप उससे सामान्य सवाल करने की बजाय विशिष्ट सवाल करें, जैसे- “बेटा आज साइंस का लेक्चर कैसा था? क्या तुमने कुछ नया सीखा?
एक्सपर्ट की सलाहः बच्चे को थोड़ी देर रिलैक्स करने दें और फ्रेश होने और भोजन करने के बाद आप उससे सामान्य सवाल करने की बजाय विशिष्ट सवाल करें, जैसे- “बेटा आज साइंस का लेक्चर कैसा था? क्या तुमने कुछ नया सीखा?
और कुछ बातें, जो अपने टीनएज बच्चे के सामने न कहें-
♦ तुम्हें क्या मैं बेव़कूफ़ लगता/लगती हूं?
♦ पहले बड़ी हो जाओ.
♦ मैं थक चुकी हूं तुमसे.
♦ मैंने अपने माता-पिता को कभी उल्टा जवाब नहीं दिया.
♦ मुझे पता है कि तुम सुनोगे तो नहीं.
♦ पहले बड़ी हो जाओ.
♦ मैं थक चुकी हूं तुमसे.
♦ मैंने अपने माता-पिता को कभी उल्टा जवाब नहीं दिया.
♦ मुझे पता है कि तुम सुनोगे तो नहीं.
No comments:
Post a Comment