Saturday, October 28, 2017

विंटर में आई मेकअप



इस मौसम में आप चाहती है कि आप औरो से अलग दिखे तो मेकअप करते समय अपनी आंखों के मेकअप पर ज्यादा ध्यान दें कि क्योंकि अट्ैक्टिव आंखे सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। जहां गर्मियों मेें आप डार्क मेकअप करने में डरती है वहीं आप सर्दियों में डार्क और ब्राइट कलर्स अपना सकती है आईए जाने कैसे-

कलर्स फार आईशैडो
आईशैडो में आप डार्क कलर्स को अपना सकती है। पेस्टल रंग से दूर एवं गाढ़े रंगों का प्रयोग करें। गाढ़े रंगों के लाईनर में नेवी, प्लम, हंटर ग्रीन, ब्राउन लगाकर आँखों को एडवेंचरस लुक दे सकती हैं।

स्किन के अकोर्डिंग
आईशैडो के लिए तैलीय त्वचा वाली महिलाएं पाउडर वाले आईशैडो का ही इस्तेमाल करें। जबकि नार्मल और ड्राई स्किन वालों के लिए पाउडर और क्रीमी दोनों तरह का आईशैडो उपयुक्त होता है। सांवली रंगत के लिए रस्ट, ब्राउन के साथ गोल्डन आईशैडो का मिक्स मैच ट्रेंड में है। जबकि गोरी रंगत की महिलाएं गुलाबी और मोव के साथ सिल्वर के मिक्स मैच से अपनी आंखों को हाइलाइट कर सकती हैं।

स्मोकी आईज
मेकअप में आजकल जो ट्ेंड चल रहा है वो है स्मोकी आईज का। आँखों के लिए पर्पल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह हर तरह के स्किन टाइप और टोन्स पर फबता है। आँखों को डार्कर लुक देने के लिए काले रंग का आईलाइनर लगाएँ। अपने आउटफिट से मेल खाते हुए अलग-अलग रंगों को मिला सकती हैं। आईशैडो में गोल्डन, चॉकलेट ब्राउन, ब्रोंज, गाढ़ा लाल, मैरून, पीला, बेरी, ग्रे स्मोकी लुक देने के लिए बेहतर होता है। खासकर जब किसी पार्टी में जाना हो तो मस्कारा में नेवी रंग का मस्कारा लगाएँ।

आईब्रो- अकसर महिलाएँ ठंड के दिनों में आलस के कारण आईब्रो शेप करवाने में आनाकानी करती हैं पर बिना आईब्रो को शेप में रखें मेकअप अधूरा लगेगा। ध्यान रहें कि बहुत पतली आईब्रो रखने का ट्रेंड नही है।

रेड लिपस्टिक
न्यूट्रल लिप्स और न्यूट्रल मेकअप इस मौसम में लगाकर देखें। लाल लिपस्टिक का इस्तेमाल करते वक्त आँखों का मेकअप हल्का ही रखें। ब्राउन आईलाइनर, लाइट ब्राउन शैडो और ब्लैक मस्कारा का कॉम्बिनेशन लाल लिपस्टिक के साथ सभी पर अच्छा लगेगा।

कलर काॅम्बिनेशन को ध्यान में रखे
मौसम चाहे कोई भी हो, अपनी स्किन टोन और स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही मेकअप का चुनाव करें। गोरी स्किन टोन के लिए आप ब्राइट शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, जबकि सांवली स्किन टोन के लिए लाइट और नैचुरल शेड्स का इस्तेमाल ही बेहतर है। इसी तरह तैलीय त्वचा के लिए सिलिकॉन और वॉटरप्रूफ मेकअप का ही प्रयोग किया जाना चाहिए।

शेड्स का चुनाव करें
शेडस का इस्तेमाल करते समय ध्यान दें कि डे टाइम है या नाइट टाइम। दिन और ऑफिस में नैचुरल कलर्स का ही चुनाव करें, जबकि पार्टी या शादी में और रात के वक्त आप ब्राइट और बोल्ड शेड्स कर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन का रखे ख्याल-
-सर्दियों में स्किन काफी रूखी हो जाती है ऐसे आंखों के आस पास की स्किन पर गहरा असर पड़ता है ऐसे में स्किन की केयर करना जरूरी है।
-अपनी कलर के अकोर्डिंग ही आई मेकअप करे।
-डे और नाइट को ध्यान मे रखते हुए मेकअप करें।

ब्यूटीशन रेखा से बातचीत पर आधारित

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post