Saturday, December 16, 2017

बीडेड एण्ड ग्लास ज्वेलरी



यदि आप किसी पार्टी या दोस्तो के साथ जा रही है,आपका ध्यान अपनी ड्ेस और स्लीपर्स के साथ बैग पर तो चला गया लेकिन फिर भी आपको कुछ खालीपन सा महसूस हो रहा है वो इसलिए क्योंकि आपने अपनी ड्ेस के साथ पहने जाने वाली ज्वेलरी पर ध्यान नहीं दिया।बिना मैचिंग की ज्वेलरी पहने बिना आपकी ड्ेस इतनी फबेगी नहीं ।आज बहुत सी ज्वेलरी चलन में हैं।यदि आपका बजट कम है और आप अपनी ड्ेस की मेंंिचग की ज्वेलरी खरीदना चाहती है तो बीडेड और ग्लास ज्वेलरी आपके बजट में बैठ सकेंगी। ये बेहद सस्ती होने के साथ स्टाइलिष भी है।

क्या है बीडेड और ग्लास ज्वेलरी
ग्लाॅस रोड को भाप से पिघलाकर ग्लास ज्वेलरी  बनायी जाती है। पहले ग्लास रोड को पिघलाया जाता है, फिर अपनी पसंद के बीड्स बनाए जाते है इन बीड्स को मनमाफिक धागे में पिरोकर अपनी पसंद की ज्वेलरी को हाथों से बनाया जाता है।यदि आप क्रिएटिव हैं तो ज्वेलरी अपने आप भी बना सकती है।मार्केट में इस तरह के बीड्स मिल जाते है जिन्हें खरीदकर और पिरोकर आप ज्वेलरी बना सकती है।

वैरायिटी
ये बहुत सी वैरायिटी में मार्केट मे ंउपलब्ध है,जिसमे ंनेकलेस सेट,ब्रेसलेट,पायल,झुमके,बेल्ट,बैग,रिंग,हेयर बैंड,बिछिया आदि है।ये बहुत से कलर्स मे आपको मार्केट मे ंमिल जाएगी। कालेज के स्टूडेंट्स इन ज्वेलरी को काफी पसंद करते है ।इसलिए खासकर कालेज स्टूडेंटस के लिए ब्रेसलेट और सेट मार्केट में उतारे गए है।

ड्ेसेज के अर्कोडिंग
मार्केट में इन ज्वेलरी के बहुत से कलर्स होने से आप इन्हे आप अपनी ड्ेसेज के अर्कोडिंग पहन सकती है।यदि आप यैलो कलर की ड्ेस पहन रही है तो मैचिंग के ईयररिंग और ब्रेसलेट साथ ही गले में उसी कलर का सेट पहनेगी तो काफी फबेगा।


सस्ती और फैषनेबल
कुछ महिलाएं ज्वेलरी इसलिए नहीं पहनती,क्योंकि महंगे होने के साथ इनके खो जाने का खतरा बना रहता है। लेकिन बीडेड और ग्लास ज्वेलरी बेहद सस्ती है और स्टाइलिष भी। इसकी किमत 20 रूपये से ष्षुरू होती है।साथ ही ग्लास ज्वेलरी इसलिए भी खास है क्योंकि मेटल की तरह इसमें साइड इफेक्ट नहीं होते।साथ ही इसकी चमक भी कभी कम नहीं खोती है।

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post